रामदेव मंदिर अनारद तलाई पर सप्त दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा 22 जुलाई से,कथा प्रारम्भ से पूर्व निकलेगी भव्य कलश यात्रा* *कथा प्रवक्ता पूजा साध्वी महंत डॉ. प्रज्ञा भारती श्रोताओं को कराएंगे कथा का रसपान।

0

मध्यप्रदेश के धार मुख्यालय से महज लगभग 12किमी.धार नागदा रोड पर प्रसिद्ध रामदेवजी मंदिर तलाई अनारद में सप्त दिवसीय संगीतमय भागवत कथा का आयोजन 22 जुलाई मंगलवार से प्रारंभ होगा। कथा का वाचन कथा प्रवक्ता पूज्या साध्वी महंत डॉ. प्रज्ञा भारती (मांगरोला आश्रम नर्मदा किनारे जिला रायसेन वाले) द्वारा किया जाएगा। कथा प्रारंभ से पूर्व हनुमान मंदिर अनारद से श्री रामदेव मंदिर तलाई अनारद तक भव्य कलश यात्रा व शोभायात्रा निकाली जावेगी। शोभायात्रा में कथा प्रवक्ता डॉ प्रज्ञा भारती बग्गी में सवार होकर चलेंगे। महिलाएं सिर पर कलश लेकर कलश यात्रा में शामिल होगी। कथा का समय प्रतिदिन 12:00 बजे से 4 बजे तक रहेगा। कथा समापन 28 जुलाई 2025 को होगी। समापन पर महाप्रसादी वितरण की जावेगी। आयोजन को लेकर जोर जोर से तैयारीयां की जा रही है साथ ही गांव-गांव जाकर श्रद्धालुओं से कथा में उपस्थित होने का आग्रह भी किया जा रहा है। आयोजन के लाभार्थी नारायणसिंह पंवार अनारद पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष सादलपुर रहेंगे। *संतों के सान्निध्य में होगा आयोजन* आयोजन समिति के प्रमुख अर्जुनसिंह पंवार अनारद ने बताया कि सप्त दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन श्री रामदेव मंदिर अनारद तलाई पर आयोजित किया जा रहा है‌ इसे लेकर तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। साथ ही आसपास के श्रद्धालुओ से कथा में शामिल होने के लिए आग्रह किया गया है। आयोजन संत श्री श्री 108 ब्रह्मलीन महंत श्री मायापुरीजी महाराज,श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर समर्थ सद्गुरु स्वामी श्री सच्चिदानंदजी महाराज, महंत श्री चंद्रपुरीजी महाराज श्री संतोषपुरी जी महाराज आश्रम बिल्लौदा के सान्निध्य मे होगा।आयोजन अर्जुनसिंह पंवार ने सभी धर्म प्रेमी से अपील की है इस धार्मिक कार्यक्रम मे पधार कर अपने जीवन को सफल बनावे व सेवा का अवसर प्रदान करे।

प्रधान संपादक

नयन लववंशी

6261746002

Leave A Reply

Your email address will not be published.