सरदारपुर मंडल अध्यक्ष ऊँकार जाट के विरोध में बूथ अध्यक्षों ने भाजपा कार्यालय में जमकर नारेबाजी की, साथ ही पूर्व विधायक वेल सिंह भूरिया के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी जमकर लगाई।

0

भाजपा के शिर्ष नेता पार्टी के अनुशासन पर दम भरते है वही जमीनी हकीकत भाजपा की कुछ अलग ही दिख रही है एक बार फिर मध्य प्रदेश के धार बीजेपी मुख्यालय मे देखने को मिली ।

मामला यह है कि जिला भाजपा कार्यालय पर हेमंत गर्ग व अन्य कार्यकर्ताओ ने ,पूर्व विधायक वेलसिंह भूरिया व अन्य नेताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई।

मामला मंडल अध्यक्ष के निर्वाचन को लेकर गरमा रहा है। सरदारपुर मंडल अध्यक्ष ऊँकार जाट का नाम को लेकर असंतोष देखा जा रहा है धार जिले की सरदारपुर विधानसभा के 54 बूथ अध्यक्ष व कार्यकर्ता प्रदर्शन में शामिल।

आपको बता दें कि नए मंडल अध्यक्ष के नाम की घोषणा को लेकर कार्यकर्ताओ में है असंतोष।

विधायक पर लगाए दादागिरी और दबाव बनाने के आरोप

पूर्व विधायक वेलसिंह भूरिया पर दादागिरी ओर दबाव बनाने के आरोप लगाए जा रहे है। इतना ही नहीं सुनवाई नही होने पर सभी बूथ अध्यक्ष द्वारा इस्तीफा देने की बात तक कह डाली।

बूथ अध्यक्षो का आरोप है कि मंडल अध्यक्ष के लिए जिन 3 लोगो को वोट किया था उनका नाम गायब कर चौथे व्यक्ति को कैसे बना दिया।

प्रधान संपादक

नयन लववंशी

6261746002

Leave A Reply

Your email address will not be published.