बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचारों को लेकर होगा 4 दिसंबर को धार मे बड़ा प्रदर्शन, रोटरी क्लब मैदान में समग्र हिन्दू समाज होगा एकत्रित होकर करेंगे विरोध।
देश भर बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचारों को लेकर होगा 4 दिसंबर को मध्यप्रदेश के धार मे बड़ा प्रदर्शन, रोटरी क्लब मैदान में समग्र हिन्दू समाज होगा एकत्रित होकर करेंगे विरोध।
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचारों को लेकर होगा 4 दिसंबर को धार मे बड़ा प्रदर्शन
रोटरी क्लब मैदान में समग्र हिन्दू समाज होगा एकत्रित
बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचार और इस्कॉन के सन्यासी चिन्मय कृष्ण दास को अन्यायपूर्ण तरीके से कारावास भेजने के विरोध में सर्व हिंदू समाज ने विशाल एकत्रीकरण का आयोजन किया है। यह कार्यक्रम 4 दिसंबर 2024 को धार के रोटरी क्लब मैदान में आयोजित होगा। इस आयोजन में हजारों की संख्या में हिंदू समाज के लोग शामिल होंगे और बांग्लादेश में हो रहे अत्याचारों के विरोध में प्रदर्शन करेंगे।
योजना का मुख्य उद्देश्य बांग्लादेश में हो रहे अत्याचारों के खिलाफ वैश्विक जागरूकता बढ़ाना और भारत सरकार से इस दिशा में ठोस कदम उठाने की मांग करना है। समग्र हिन्दू समाज के बैनर तले इस विरोध प्रदर्शन में भाग लेने और न्याय की इस लड़ाई में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की अपील की गई है। वर्तमान में बांग्लादेश में हिंदू समुदाय और अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार गंभीर चिंता का विषय बन गए हैं। वहां की सरकार और एजेंसियां इन घटनाओं को रोकने के बजाय मूक दर्शक बनी हुई हैं। इसके चलते हिंदू समाज में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी का विरोध
इस्कॉन के सन्यासी चिन्मय कृष्ण दास ने बांग्लादेश में हिंदुओं के हित में और अत्याचारों के विरूद्ध लोकतांत्रिक तरीके से आवाज उठाई थी। उनके शांतिपूर्ण प्रयासों को दबाने के लिए बांग्लादेश सरकार ने उन्हें जेल भेज दिया। हिंदू समाज इस कदम को अन्यायपूर्ण मानते हुए उनकी तुरंत रिहाई।
प्रधान संपादक
नयन लववंशी
6261746002