जंगली सूअर के आतंक से परेशान किसान, एक तरफ मौसम की मार दूसरी तरफ जंगली सूअर व घोड़ा रोज़ की मार…
दसाई : किसान पहले ही मौसम की मार और सोयाबीन का भाव ना होने से किसान परेशान हैं। ऐसे में किसान पहले से ही नील गाय से परेशान हैं अब जंगली सूअरों के आतंक ने उन्हें दोहरी परेशानी में डाल दिया है। दसाई क्षेत्र में खेतों में लहसुन, गेहू, मटर व् आलू की फसल को जंगली सूअरों द्वारा भारी नुकसान पहुंचाया जा रहा है। जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। साथ ही यह जंगली सूअर किसानों पर हमला भी कर देते हैं। जंगली सूअरो के झुंड देर रात खेतों में पहुंचकर फसल बर्बाद कर रहे हैं। साथ ही खेतों मैं लगी फसल को भी बुरी तरह खोद कर बर्बाद कर दिया है।कुछ किसान रात में भी अपनी फ़सल को पानी देने जाते है तब भी फसल की रखवाली करने मे विवश हैं। सूअरों को भगाने के लिए दिन मे व रात में किसान खेत मे पटाखे फोड़ रहे हैं सिरों को भगाने के लिए किस हर तरह का प्रयास कर रहा है लेकिन विभागीय जिम्मेदार इस और ध्यान क्यों नहीं दे रहा है । अब देखना यह होगा की समाचार प्रकाशित होने के बाद भी जिम्मेदार इस और ध्यान देते हैं या किसान यूं ही परेशान होता रहेगा
किसान राजकुमार डूंगाजी ने बताया की – ये जंगली जानवर फसलों को बर्बाद कर रहे हैं।घोड़ा रोज और सूअर जिस खेत में घुसते हैं, वहां की सारी फसल को खाकर और रौंदकर नष्ट कर देते हैं। भगाने पर भी बड़ी मुश्किल से भागते हैं। क्षेत्र के कई किसानों का सूअर ने लाखों रुपए का नुकसान कर दिया है लेकिन प्रशासन इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है प्रशासनिक अधिकारी के पास हम जाते हैं तो कहते हैं कि यह वन विभाग का मामला है वन विभाग के पास जाते हैं तो कहते हैं कि यह राजस्व का मामला है यह कहकर हमें भगा दिया जाता है आखिरकार हम जाए तो किसके पास
जिम्मेदार का कहना
जब इस मामले को लेकर पटवारी से संपर्क किया गया तो पटवारी का कहना है कि यह मामला वन विभाग का है,
जब इस मामले को लेकर जिम्मेदार अधिकारी से चर्चा करनी चाहिए तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया
नयन लववंशी….
6261746002