मध्यप्रदेश के सरदारपुर तहसील के ग्राम रिंगनोद के छोटे से गांव में किसान के परिवार मे जन्मे हर्षवर्धन पाटीदार पिता विजय पाटीदार ने 19 वर्ष की आयु में इंडियन आर्मी में चयन होकर अपने गांव व पाटीदार समाज ही नही, अपितु देश का नाम रोशन किया है इसका श्रेय उनके अध्यात्मिक व देशभक्त माता-पिता के संस्कार का बहुत योगदान रहा जिनके आशीर्वाद से यह सफलता मिली। हर्षवर्धन पाटीदार की कम उम्र में आर्मी में चयन होने पर राष्ट्र वादी विचार धारा के लोगो व पाटीदार समाज जिला बड़वानी तहसील मनावर अंजड़ कुक्षी के 79 गांव समाज की ओर से बधाई एवं शुभकामनाएं दी और हर्ष के उज्जवल भविष्य की कामनाएं व्यक्त कर पाटीदार समाज का नाम उचाईयों तक पहुचाते रहने की अपेक्षा प्रकट की ।
प्रधान संपादक
नयन लववंशी
6261746002