दसई : दसई में मनाया डोल ग्यारस पर्व, उमड़ी ग्रामीणों की भीड, रात को निकला चल समारोह….

0

धार जिले के दसई मे एकादशी के अवसर पर विभिन्न मंदिरों से आकर्षक झूले सजे । गंगा जलिया पर 7:00 बजे सामूहिक स्नान के बाद झुलों का नगर भ्रमण आरंभ हुआ। रास्ते में जगह-जगह लोगों ने भगवान की खोल भराई । इस अवसर पर पंजीरी की विशेष प्रसाद बांटी गई। सुरक्षा व्यवस्था मैं बड़ी संख्या में पुलिस जवान और अधिकारी लगे रहे ।दसई में देव झुलनी एकादशी पर झूले निकलने का इतिहास दशकों पुराना है । पूर्व काल में जब नगर में सड़के नहीं थी और साधनों के अभाव में भगवान को तरवाने में बिठाकर कंधों पर पालकी रखकर भ्रमण करवाया जाता था । समय बदला तो बैलगाड़ियों में झूले निकलने लगे आधुनिकता के इस दौर में पालकी का स्थान नयनाभिराम झूलों ने ले लिया । नगर के 18 मंदिरों से निकलने वाले झूलो को 8 दिनों पूर्व से ही आधुनिक साज-सज्जा और आकर्षक बनाया जा रहा था । शाम 6:00 बजे बाद सभी झूले परंपरागत रूप से गंगाजलियां पहुंचे । जहां इच्छा पूर्ण मंदिर परिसर में देव स्नान के बाद आरती की गई । झुलो का तेजाजी चौक मंदिर से नगर प्रवेश हुआ । नया बाजार मैं हजारों की तादात में लोग देवदर्शन को उमड़े । हाथों में गेहूं की कटोरी और उसमें फल और नकदी भेंट चढ़ा कर लोगों ने खोल भराई । झूले से परंपरागत रूप से पंजीरी आदि की प्रसाद बांटी गई । रास्ते मे श्री विनायक राधे-राधे ग्रुप एवं श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर समिति कुमार पाठ के द्वारा श्री चिंतामण गणेश मंदिर कचहरी में फरियाली खिचड़ी प्रसादी का वितरण किया गया भूत मोहल्ला स्वागत मंच की ओर से सभी श्रद्धालुओं को लड्डू बांटे गए साथ ही सभी मंदिर के पुजारियों को श्रीफल देकर सम्मानित किया गया

नयन लववंशी

6261746002

Leave A Reply

Your email address will not be published.