थाना अमझेरा जिला धार पुलिस ने 72 घण्टे मे किया अन्धे कत्ल का खुलासा,आऱोपी ने ही कर दी अपने पिता की कर दी हत्या।
मध्यप्रदेश के धार जिले के अमझेरा मे दिनांक 07-08-2023 को बिजलिया खोदरा अमझेरा मे एक मृत व्यक्ति कि लाश झोपडी मे पडी होने कि सूचना मिली जिसकी जाँच थाना अमझेरा पुलिस द्वारा कि गई जाँच पर आऱोपी मुन्ना पिता हेमराज मोहनिया ही सूचनाकर्ता ने बताया कि मेरे पिता हेमराज मोहनिया रोज कि तरह सुबह 6.30 बजे बिजलिया खोदरा के खेत पर गये थे व उसी दिन करीबन 8.00 बजे सुबह सूचनाकर्ता कि माँ सुकलीबाई व भांजा राज दोनो हेमराज को खाना देने के लिए खेत पर गये थे । सूचनाकर्ता के पास उसके जीजा का फोन आया कि तुम्हारे पिता हेमराज खेत कि झोपडी मे मृत अवस्था मे पडे है खेत पर जाकर देखने पर हेमराज को सिर माथे पर चोंट लगकर खुन जमीन पर पडा है मेरे पिता कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने हत्या कर दी ऐसा बताया ।
सूचनाकर्ता कि रिपोर्ट पर थाना अमझेरा पर अपराध क्रंमाक 381/2024 धारा 103 भारतीय न्याय संहिता का दर्ज किया व उक्त मामला हत्या का होने से एक टीम गठीत कि गई व मामले कि गंभीरता से जाँच कि गई हत्या के इस अनसुलझे मामले को कई प्रकार से जाँचा परखा गया परन्तु कोई सुराग हाथ नही लग पा रहा था । फिर पुलिस कि नजर मृतक हेमराज के एकलोते पुत्र मुन्ना पर गई और पुलिस ने इसके पुत्र के सबंध मे हर प्रकार के तकनीकि साक्ष्य एकत्रित किये ।
आरोपी से सख्ती से पूछताछ के दौरान बताया कि लगभग चार माह पूर्व मृतक हेमराज मोहनिया ने अपने पुत्र मुन्ना मोहनिया का विवाह किया है,मृतक के पुत्र के पास आजीविका का कोई साधन नहीं है, जिसको लेकर मृतक अपने एकलोते पुत्र को आए दिन ताने मारता, गाली देता और पत्नी के सामने जलील करता था, इस बात से परेशान होकर मृतक के पुत्र मुन्ना मोहनिया ने लगभग एक माह पूर्व से ऑनलाइन ट्रेडिंग करना शुरू किया था जिसमें लगभग 60-65 हजार रूपए लगाए थे।लड़के ने कुछ दिन पूर्व भी अपनी पत्नी को लेकर मजदूरी के लिए गुजरात जाने का प्रयास किया था लेकिन पैसे ना मिल पाने के कारण वह गुजरात नहीं जा सका था,आरोपी की मोबाईल हिस्ट्री से पता चला कि आरोपी लगभग 20-25 दिन से अपने पिता को मारने के लिए अलग-अलग माध्यमो से रिसर्च कर रहा था जिसमें जहर देकर मारना, फांसी देकर मारने से संबंधित वीडियो थे और आरोपी द्वारा आनलाइन चाकू भी खरीदा गया था । कुछ दिन पूर्व उसके पिताजी के डेली उपयोग की दवाई में भी सल्फास मिलाकर उसके पिताजी को मारने की योजना बनायी थी ।
आऱोपी मुन्ना से सख्ती तथा हिकमत अमली से पूछताछ कि गई जिससे उसने अपने पिता कि हत्या करने का जुर्म स्वीकर कर लिया जो हत्यारे पुत्र को ट्रेडिंग का शोक था व बहुत रुपये कमाना चाहता था अपने पिता के बीमा के 15 लाख रुपये , पीकअप गाडी के फायनेंस पर पिता का बीमा होने से किस्त के रुपये नही भरना व ब्याज पर दिये गये रुपये के लिए हत्यारे पुत्र ने दिनांक 07-08-2024 को बिजलिया खोदरा वाले खेत पर जाकर कुल्हाडी से अपने पिता को सिर मे मारकर उसकी हत्या कर दी । उक्त प्रकरण मे आरोपी को गिरफ्तार किया गया है ।
पुलिस अधीक्षक महोदय जिला धार मनोज कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय धार इन्द्रजीत बाकलवार एंव एस.डी.ओ.पी.महोदय आशुतोष पटेल के निर्देशन मे थाना प्रभारी अमझेरा निरीक्षक रविन्द्र कुमार बारिया के नेतृत्व तथा उनकी टीम उनि.तोसिफ अली , उनि.जयपाल बिल्लौरे ,कार्य.सउनि.मनीष मिश्रा, कार्य.प्र.आर.448 कैलाश कटारा , कार्य.प्र.आर.334 अब्दुल रऊफ खान ,आर.565 रामगोपाल ,आर.550 राहुल ,आर.870 तेजेन्द्र का आरोपीयो को गिरफ्तार करने एंव माल मश्रुका जप्त करने सराहनीय भुमिका रही है ।
प्रधान संपादक
नयन लववंशी
6261746002