दसई क्षेत्र मे चोरों के आतंक, दिन दहाड़े हाट मे से दो मोबाइल चोरी,ग्रामीण जन मे भय,तीन दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली,”पुलिस सुस्त चोर मस्त”
मध्यप्रदेश के धार के अमझेरा थाने के दसई चोकी क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरीयो से ग्रामीणों में डर का माहौल दिनदहाड़े होने लगी चोरी विगत दिनों पूर्व भी दसई के किसान अनोखी लाल पाटीदार के यहां से पिछले दिनो अज्ञात चोरो के द्वारा 7 बोरी सोयाबीन चोरी हुई थी इसके बाद सोमवार को नया बाजार मे हाट मे दिनदहाड़े नया बाजार से तीन अलग-अलग स्थानों से बद्री लाल पाटीदार व राधेश्याम पाटीदार का मोबाइल चोरी हो गया, वही सुत्रो के अनुसार विक्रम सिंह राठौर के जेब से पांच हजार कटे।
चोरी की रिपोर्ट के लिए जब चौकी पर पहुंचे तो चौकी प्रभारी के द्वारा मोबाइल के दस्तावेज मंगाकर आवेदन लिखकर रख लिया गया जब मीडिया कर्मी के द्वारा चौकी प्रभारी से इस मामले की जानकारी चाहिए तो चौकी प्रभारी रमेश डामोर का कहना है कि आपके मोबाइल चोरी हो गये तो मैं क्या करूं, कर देंगे करवाई,अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर देंगे बोले इस विषय मे जब बाईट लेना है चाही तो चौकी प्रभारी ने बाईट देने से मना कर दिया, आप अमझेरा टी आई व एसडीओपी से बाईट ले लेना आप बोले मुझे बाइट देने की परमिशन नहीं है आप थाने से जाकर ले लो।
जब से नये चोकी प्रभारी रमेश चंद्र डमोर ने पद भार संभाल है निष्क्रियता के चलते चोरी की वारदात मे हिजाफा हुआ है ।
आज तीन होने के बावजूद तीन मोबाइल चोरी के मामले मे पुलिस के हाथ खाली है अगर दसई चोकी प्रभारी के कार्य करने के तरीके यही रहे तो आने वाले समय मे क्षेत्र मे चोरी , अवैध शराब,सट्टा जुआ व अन्य अपराध बढेगे ,अब समय ही तय करेगा कि क्षेत्र की जनता को किस प्रकार निजात मिलेगा ,समय ही तय करेगा ।
प्रधान संपादक
नयन लववंशी
6261746002