अतिवृष्टि व मुलभुत सुविधा से वंचित समस्या को लेकर पुर्व विधायक कालूसिंह ठाकुर कलेक्टर से मिले।

0

मध्यप्रदेश के धार जिले धरमपुरी विधानसभा क्षेत्र के पुर्व विधायक कालूसिंह ठाकुर ने जो पिछले कार्यकाल में विकास कार्यों की गंगा बहाने वाले , भाजपा के प्रत्याशी कालूसिंह ठाकुर विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए इतने सक्रिय हो गये है कि धार से लेकर भोपाल तक के शासन व प्रशासन के कार्यलयो पर तत्काल पहुंच कर निराकरण की कोशिश करते दिखाई दे रहे है इसी कडी मे आज पूर्व विधायक ठाकुर ने धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा से को मुलाकात की।

अतिवृष्टि से क्षेत्र में हुए जन धन की हानि से अवगत करते कलेक्टर मिश्रा को बताएं और उनसे शीघ्र ही क्षेत्र का दौरा कर प्रभावित परिवारों की मदद करने का अस्वासन दिया बात कही। अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में बुनियादी सुविधाओं की स्थिति सुधारने और उन्हें बढ़ाने के लिए मांग पत्र सौंपे है।

अपनी विधानसभा के गांवों में ग्रामीणों की समस्या से अवगत कराते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कलेक्टर मिश्रा से विधानसभा क्षेत्र के गांवों में पेयजल शिक्षा के लिए स्कूल भवन, सडक व मुलभुत समस्या के लिए अलग-अलग मांग पत्र सौंपे। इसके साथ ही शिक्षा और स्वास्थ्य की स्थिति को लेकर भी चर्चा की और इस दिशा में कार्रवाई करने की मांग की।
भाजपा प्रत्याशी कालू सिंह ठाकुर ने बताया धरमपुरी विधानसभा का क्षेत्र ग्रामीण आबादी बहुल्‍य क्षेत्र होने के कारण कलेक्टर ने जल्द ही इस विषय में आगे बढ़ने की बात कही है।
उन्होने पुर्व की बात याद दिलाते हुए कहा कि धरमपुरी विधानसभा का मैं विधायक पहले भी रहा हूं, यह मेरे मतदाता ही नहीं बल्की परिवार मेरा परिवार है। उनका सुख और दुख मेरा है। मैंने पिछले कार्यकाल में कई महत्वकांक्षी योजनाओ की सौगात दी थी, जिसका फाइदा लोग उठा रहे है।
इस विधानसभा मे मुझे आशीर्वाद जनता का मिलता है तो मै क्षेत्र मैं विकास के लिए कमी नही रखुंगा।

प्रधान संपादक
नयन लववंशी
धार मप्र
6261746002

Leave A Reply

Your email address will not be published.