दसाई : जल जीवन मिशन का हुआ लोकार्पण,ग्रामीण अब भी प्यासे, कार्यक्रम में नहीं पहुंचे कोई भी प्रशासनिक अधिकारी…
सरदारपुर के दसाई में
जल जीवन मिशन का हुआ लोकार्पण कार्यक्रम में नहीं पहुंचे कोई भी प्रशासनिक अधिकारी
देश के प्रधानमंत्री की महत्वकांक्षी योजना जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत हर घर नल से पहुंचेगा पानी लेकिन सरदारपुर विधानसभा के दसाई क्षेत्र में आज भी कई वार्ड ऐसे हैं जिनमें जल जीवन मिशन अंतर्गत नल कनेक्शन व पाइप लाइन बिछाई नहीं गई है जो ग्रामीण आज भी पानी के लिए तरस रहे हैं साथ ही जल जीवन मिशन योजना का क्षेत्रीय विधायक के द्वारा आज लोकार्पण किया गया है यह योजना लगभग 4 करोड 33 लाख रुपये की लागत से कालीकिराय योजना से पानी का जो समाधान हुआ है निष्चित ही दसाई के लिये सौभाग्य की बात है। । 3.75 लाख की क्षमता वाली पानी की टंकी से दसाई नगरवाली को पानी मिलना प्रारम्भ हो गया है। हर घर जल नल योजना से लगभग 1100 से 1200अधिक घर पर अभी तक नल कनेक्शन देने का काम पूरा हो चुका है वही पानी आना भी प्रारम्भ हो गया है।
लोकार्पण के इस अवसर पर जनपद प्रतिनिधि बालमुकुन्द पाटीदार,सरपंच कन्हैयालाल परमार, उपसरपंच हितेश पाटीदार सहित कांग्रेस के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे
साथ ही कई वार्डों में जल जीवन मिशन की लाइन नहीं होने को लेकर सरदारपुर के पीछे अधिकारी से चर्चा करनी चाहिए लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया जब इस मामले में ठेकेदार से चर्चा की गई तो उनका कहना है कि हमारे एस्टीमेट में जो काम था वह हमने पूरा कर दिया है
प्रतीक सिंह राठौर
7047718143
9131101920