धार— प्रधानमंत्री के अरमानों पर पानी फेर रहे सरपंच—सचिव, राष्ट्रीय पर्व पर बिना सफाई के करा दिया झंडा वंदन..
धार— प्रधानमंत्री के अरमानों पर पानी फेर रहे सरपंच—सचिव, राष्ट्रीय पर्व पर बिना सफाई के करा दिया झंडा वंदन
धार जिले की दसाई पंचायत में सरपंच और सचिव की मनमानी के साथ ही लापरवाही देखने को मिली है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर कुछ जगह दिखावे की साफ—सफाई कराकर झंडा वंदन कराया गया है। इससे ऐसा प्रतित हो रहा है कि केंद्र और प्रदेश के स्वच्छता अभियान का इन पर किसी भी तरह का प्रभाव नहीं पड़ा है। यानी की इस अभियान का सीधे—सीधे जिम्मेदार माखौल उड़ा रहे हैं।
केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा देश में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है जिससे शहर से लेकर गांव स्वच्छ रहे, लेकिन धार जिले की दसाई पंचायत में जिम्मेदार सरपंच और सचिव ही अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे है। सरपंच और सचिव अपने मनमानी और लापरवाह रवैया अपना कर सरकार के इस अभियान को ठेंगा दिखा रहे है। तस्वीरों में देख रहे ये दसाई ग्राम पंचायत है, जहां गंदगी का अंबार लगा है। यहां कई दिनों से सफाई नहीं हुई है, यहां तक की गणतंत्र दिवस के अवसर पर सरपंच और सचिव ने दिखावे की सफाई कराकर झंडा वंदन करा दिया है। शासन द्वारा सफाई अभियान के लिए करोड़ो खर्च कर रही है,लेकिन यहां अधिकारी—कर्मचारी के साथ ही सरपंच सचिव ही सफाई अभियान से खिलवाड़ कर रहे है। बहरहाल अब देखने वाली बात ये होगी की इन जिम्मेदारों के खिलाफ कब तक कार्रवाई होती है या फिर इसी तरह आगे भी सफाई अभियान का ढोंग चलता रहेगा।
प्रतीक राठौर की रिपोर्ट
प्रतीक राठौर की रिपोर्ट