दसाई : कल दसाई नगर मे भगवान शिव का भव्य डोला,राजा निकलेंगे अपनी प्रजा का हाल जानने…

0

श्रावण माह के तीसरे सोमवार को नगर में भगवान शिव का भव्य डोला नगर भ्रमण पर निकलेगा समुचे नगर के आसपास के श्रद्धालु भी शिव मय नजर आएंगे रामरामेश्वर धाम से डोले में बैठकर भोलेनाथ नगर भ्रमण करेंगे जगह-जगह भगवान शिव के डोले का मनोरम दृश्य को निहारने के लिए दुर दुर से भोलेभक्त पहुंचेंगे ।

मुख्य मार्ग

नगर के मुख्य मार्गो पर सुंदर स्वागत द्वार से सजाया जायेगा व सभी धार्मिक संगठनो के द्वारा स्वागत होगा हजारों भक्त भी साक्षी मैं बाबा शाम तक मंदिर परिसर पहुंचेंगे इसके अतिरिक्त नगर मंदिरों में विशेष अभिषेक पूजन होंगे और भगवान शिव को जल पुष्प बिल ,धतूरा आदि चढ़ाकर उनसे कृपा-दृष्टि की याचना भक्तगण करेंगे दूर-दराज के पवित्र स्थान से कावड़िए जल लेकर भोलेनाथ का अभिषेक भी करेंगे सोमवार को हाट की वजह से आसपास के गांव के हजारों लोग भी आयोजन में साक्षी बनेंगे

कई वर्षों से आयोजन राम रामेश्वर धाम वृक्षारोपण समिति के बैनर तले निकलने वाले डोले ने लोगों को शिव बाबा की मुरीद बना दिया पूरे नगर में शिवमय माहौल नजर आने लगा है नगर में दूल्हे के स्वागत के लिए स्वागत मंच बनाए गए हैं सबसे पहले अलसुबह विद्रान पंडितों द्वारा शिव का रुद्राभिषेक किया जाएगा इसके बाद भोले नाथ की शाही पालकी नगर भ्रमण पर निकले निकलेगी सुंदर सजी पालकी में बाबा का भक्तो महिलाओ द्वारा जगह-जगह पूजन किया जाएगा नगर भ्रमण के बाद डोला मंदिर परिसर पहुंचेगा जहां आरती के बाद प्रसाद वितरण की जाएगी

Leave A Reply

Your email address will not be published.