मध्यप्रदेश के धार जिला कलेक्टर डॉक्टर पंकज जैन ने सरदारपुर तहसील के दसई गांव अचानक पहुँच कर प्रशासनिक अधिकारियो की नींद उड़ा दी वही आम लोगो से रुबरु हुए वही समस्या जानी
वही दसई के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के अवलोकन के दौरान मुफ्त पॅथालॉजी जांच के बोर्ड नहीं लगे होने पर नाराजगी जाहिर की और तत्काल बाहर प्रदर्शित करने के निर्देश दिए। यहॉं ग्रामीणों ने बताया कि अस्पताल के लिए अतिरिक्त कक्ष का निर्माण पिछले 5 सालों से चल रहा है। कलेक्टर ने इस अधूरे निर्माण का बिन्दु सीईओ जिला पंचायत और सीएमएचओ की टीएल में समीक्षा हेतु शामिल करने के निर्देश दिए। यहॉं दसई में शासकीय आवास को बाहर पदस्थ शासकीय सेवकों को दिए जाने के बात पर सीएमएचओ को निर्देश दिए कि केवल यहॉं पदस्थ अमले को ही आवास आवंटित किए जाए।
इस मौके पर सरदारपुर जनपद पंचायत सदस्य बाल मुकुंद पाटीदार वालाशिवा, सरपंच दसई कनीराम परमार ,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बद्री डुंगाजी सहित अन्य ग्रामीण जन मौजूद थे।
नयन लववंशी
प्रधान संपादक
6261746002