दसई पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 12 बोर कट्टे के साथ तीन आरोपीयो को चोरी किया केबल तार सहित धरदबोचा।
मध्यप्रदेश के धार जिले के अमझेरा थाना अंतर्गत दसई चौकी पुलिस को मिली बड़ी सफलता।
दसई चोकी प्रभारी प्रशांत पाल की टीम ने एक बार फिर तीन शातिर चोरो को हथियार सहित गिरफ्तार किया।
प्रशांत पाल ने पत्रकार वार्ता मे खुलासा करते बताया कि
धार पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह व एडिशनल एसपी देवेंद्र पाटीदार व सरदारपुर एसडीओपी रामसिंह मेडा,अमझेरा थाना प्रभारी कमल सिंह पंवार के नेतृत्व में चोरी व लूट के आरोपियों की धरपकड़ चलाए जा रहे अभियान में चोरी के तीन आरोपियों को पकड़ने में दसई पुलिस को मिली बड़ी सफलता। दिनांक 18 जनवरी 2022 को अपराध क्रमांक 29/ 2022 धारा 379 भादवी में फरियादी श्यामलाल पिता राम नारायण पाटीदार निवासी दसई व अन्य किसानों द्वारा किसानों के खेत से केबल चोरी तार की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा दिनांक 17जनवरी 2022 को रात्रि में चोरी करके ले गए थे, फरियादी की रिपोर्ट पर दसई चौकी, थाना अमझेरा में अमझेरा पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया,दूसरी घटना दिनांक 11दिसंबर2022 की रात को फरियादी भरत सिंह पिता गिरधारी सोलंकी निवासी घटोदा आश्रम व अन्य अन्य किसान के क्षेत्र से केबल चोरी कर ले गए जिस पर चौकी दसई थाना अमझेरा पर अपराध क्रमांक 58/2020,धारा 379 भादवी क्रमांक पर अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों का पकड़ने हेतु टीम गठित कर तलाशी शुरू की है जिस पर मुखबिर की सूचना पर दिनांक 17 फरवरी 2020 को आरोपी जितेंद्र पिता धन्नालाल कटारा जाति भील उम्र 35 साल निवासी भिलगुन थाना अमझेरा, दुसरा आरोपी दिलीप पिता बाबूलाल भूरिया जाति भील उम्र 28 निवासी सुल्तानपुर तीसरा आरोपी मुकेश पिता गंगाराम भुरिया 28 वर्षीय सुल्तानपुर को बालोदा फाटे पर मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा, जिसके कब्जे से एक 12 बोर देसी कट्टा एक जिंदा कारतूस व धारदार फालिया सहित तीनआरोपी को गिरफ्तार कर लिया साथ ही चोरी की गई केबल तार भी जप्त किया।
इस कार्यवाही में मुख्य भूमिका निभाने वाले पुलिस अधिकारी अमझेरा थाना प्रभारी कमल सिंह पंवार,दसई चौकी प्रभारी प्रशांत पाल सउनी,दुर्गा प्रसाद वैष्णव,प्रधान आरक्षक आर 508 ईश्वर सिंह,प्रधान आरक्षक 419 पूनम सिंह वसुनिया, आरक्षक 184 राजू नायक, सैनिक 50 ऋतुराज,सैनिक 90 भेरूलाल पाटीदार, सैनिक 141 विजय का सराहनीय योगदान रहा।
नयन लववंशी
प्रधान संपादक
6261746002