अर्जुन हाडा(लौधा) भरावदा गणतंत्र दिवस के अवसर पर धार कलेक्टर पंकज जैन द्वारा एक बार फिर सामाजिक उत्थान कार्य के लिए सम्मानित।
एमपी धार- मध्यप्रदेश के धार जिले सरदारपुर तहसील के ग्राम भरावदा निवासी एक मध्यम वर्ग किसान का बेटा, सहज व सरल स्वभाव से गंभीर युवा अर्जुन हाडा लौधा उनके दिमाग मे बचपन से ही समाज सेवा व वन संरक्षण के प्रति बचपन से झुकाव रहा ।
समाज सेवा की लगन ने वो मध्यप्रदेश जन अभियान से 2011 जुड़कर सामाजिक जन भागीदारी मे सराहनीय कार्य किया ,उसके पश्चात उनका झुकाव पर्यावरण संरक्षण मे व्रक्षारोपण मे जनजागरण अभियान के तहत उन्होंने 2000पौधे का लक्ष्य लेकर आज 2500पौधे लगाये साथ ही धरातल पर कार्य कर उन पौधो की देखभाल कर आज बडे फलदार पेड के रुप मे पर्यावरण संरक्षण के अभियान मे 45 युवा वर्ग जागृत कर मिल का पत्थर साबित हुए है।
उन्होने ग्रामीण क्षेत्र मे पशुओ के लिए गंभीर बिमारी के लिए टिकाकरण शिविर आयोजित करवाये ।
एक बहुत ही समाज उदाहरण पेश करते हुए उनके जन्मदिन पर हर वर्ष निःशुल्क नेत्र शिविर इस वर्ष 5 वाँ शिविर लगाकर गरीब ग्रामीण लोगो के नेत्र सर्जरी करवाकर कई गरीब बुडे बुजुर्गो को आंखो रोशनी देने की कोशिश आज कर रहे है ।इसके अलावा बेटी बचाओ,बेटी पढाओ ,कुपोषण आदि कई शासन की जनहित योजनाओ मे सक्रियता के चलते पहले भी धार पुलिस अधीक्षक के हाथो सम्मानित हो चुके है ।
आज गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2022 को धार मे धार कलेक्टर पंकज जैन द्वारा प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। जन्मदिन गत पांच वर्ष से गरीब बुडे बुजुर्गो को आंखे खराब हो चुकी है जिनके जीवन मे अंधेरा छा गया है नेत्र शिविर आयोजित कर उनके जीवन मे रोशनी देने की कोशिश कर रहे है ।
आज हमारे समाज देश के हर युवा अगर अर्जुन हाडा जेसा समाज सेवा से जुडे व सीखे तो हम समाज मे फेली दहेज प्रथा,बाल विवाह नशा व समाजिक बुराई को जड भुल से समाप्त सकते है हमारे देश के गरीब लोगो को शासन की योजना की तरफ मुँह नही ताकत पडेगा वही आज भी राम राज्य स्थापित कर सकते है ।
नयन लववंशी
प्रधान संपादक
6261746002