दसई पुलिस की सक्रियता चलते ट्रैक्टर चोरी मामले में दसई पुलिस को मिली बड़ी सफलता,तीन आरोपीयो को धरदबोचा।

0

एमपी धार- मध्यप्रदेश के धार जिले के अमझेरा थानांतर्गत दसई चोकी पर दसई निवासी रामेश्वर पिता शंकरलाल पाटीदार उम्र 62 द्वारा रिपोर्ट दर्ज की गई थी,उन्होने बताया था कि मेरे घर के सामने से दिनाँक 8/12/2021 की रात मे लाल रंग का मेरा ट्रैक्टर स्वराज 855 किसका क्रमांक एलडी 8897 जिसके साथ में रोटावेटर भी था, जिसे अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी किया गया रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक604/21धारा 379 भादवी पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया आरोपियो द्वारा पुलिस को गुमराह करने के लिए घटनास्थल पर किसी अज्ञात व्यक्ति का आधार कार्ड फेका गया था, जो अज्ञात आरोपियो को पकड़ने में हेतु टीम का गठन कर तलाश शुरू की,जो दसई के आसपास के सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सूचना के आधार पर इन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें कुंदन पिता निर्भय सिंह दांगी उम्र 26 वर्ष निवासी सिंदोडी थाना तिरला व लखन पिता बाबू सिंह बघेल निवासी बैंगन्दा उम्र 26 वर्ष, रोहित पिता सौरभ दांगी उम्र 22 वर्ष निवासी बेगंदा थाना कानवन को गिरफ्तार किया गया।
आरोपियो द्वारा घटना कबूल करते हुए बताया,कि घटना में बताया कि दसई से ट्रैक्टर चोरी कर बदनावर,रतलाम के रास्ते जयपुर की में जयपुर में आरोपी कुंदन के परिचित शकील निवासी हरियाणा निवासी को ट्रैक्टर बेचा गया जो प्राथमिक तौर पर आरोपियों ने घटना में घटना में उपयोग आने वाली मोटरसाइकिल बिना नंबर की हौंडा कंपनी की मोटरसाइकिल जप्त की आरोपियों को पुलिस रिमांड लिया जा कर आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
इस प्रकरण मे विशेष योगदान रहा अधिकारी अमझेरा थाना प्रभारी कमल सिंह पवार,दसई चौकी प्रभारी प्रशांत पाल,स.उनि दुर्गा प्रसाद,प्रआर 508 ईश्वर भूरिया,प्रआर 419 पूनम सिंह वसुनिया,प्रआर 184 राजू नायक, सैनिक 141 विजय सैनिक भैरुलाल पाटीदार 90 का विशेष योगदान रहा।

नयन लववंशी

प्रधान संपादक

6261746002

Leave A Reply

Your email address will not be published.