राष्ट्रीय दर्जी समाज के युवा संगठन की बैठक संपन्न,समाज मे सामाजिक उत्थान के लिए मुख्य मुद्दे के समाधान की बात रखी।
एमपी रतलाम-सेलाना मे दर्जी समाज के सामाजिक संगठन राष्ट्रीय दर्जी सेना सामाजिक युवा संगठन की राष्ट्रीय बैठक रतलाम जिले के सैलाना में रविवार को सम्पन्न हुई। सर्वप्रथम सामाजिक बन्धुओ का पंजीयन कर बालिकाओं द्वारा तिलक लगाकर व दुपट्टा भेंट कर स्वागत किया गया। अतिथियों द्वारा गुरुदेव टेकचंदजी महाराज के चित्र का पूजन अर्चन , माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर बैठक की विधिवत शुरूआत की गई। स्वागत उद्बोधन सतीश जी हेमावत ने दिया । तत्पश्चात ओमप्रकाशजी सोलंकी धार , श्याम बिहारीजी पटेल ,अनिरुद्ध जी वकील सा , सुशीलजी पटेल , रविराज जी परमार ,दिनेशजी पटेल , कन्हैयालालजी टेलर , दिनेशजी मकवाना , श्री टेलरजी , नंदकिशोर गेहलोत , दीपक सोलंकीजी , पंकज जी गुजराती , पवन जी परिहार सहित सामाजिक बन्धुओ ने अपना ओजस्वी उद्बोधन देकर समाज सुधार पर अपना मार्गदर्शन दिया। राष्ट्रीय दर्जी सेना युवा सामाजिक संगठन के उद्देश्यों पर मुख्य वक्ता डी सी सोनगरा ने प्रकाश डाला। कार्यक्रम में सकल पंच सैलाना , रतलाम , धार , इंदौर , झाबुआ , मंदसौर , राजगढ़ सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों से सामाजिक बन्धुओ ने भाग लिया। कार्यक्रम में समाज की प्रतिभाओं ओमप्रकाशजी भारती , रुपाली सोलंकी का प्रशंसा पत्र देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुमित पटेल ने किया । आभार पवन देवड़ा ने व्यक्त किया।
नयन लववंशी
प्रधान संपादक
6261746002