आशा कार्यकर्ता, उषा, आशा सहयोगिनी संगठन ने कोविड वैक्सीनेशन में काम नहीं करने की चेतावनी, आशा कार्यकर्ता
प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने से नाराजगी के चलते विधायक ग्रेवाल को सौपा ज्ञापन।

0

निप्र सरदारपुर। आशा कार्यकर्ता, उषा, आशा सहयोगिनी को कोरोना काल में मानदेय न मिलने को लेकर आशा कार्यकर्ता, उषा, आशा सहयोगिनी संगठन ने विधायक प्रताप ग्रेवाल को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में बताया कि धार जिले के समस्त विकासखण्ड कि आशा कार्यकार्त एवं उषा, आशा सहयोगिनी कार्यकर्ता निरंतर कोरोना के समय से कार्य कर रही है। 200 रूपये प्रति सत्र का आश्वासन दिया गया था व जुन माह से लेकर आज दिनांक तक प्रदान नही किया गया है। आला अधिकारीयों से पुछने पर बजट न होने का कहरकर टाल दिया जाता है। आशा, उषा को प्रति माह 1000 रुपए एवं सहयोगी को 500 रुपएदी जाने वाले राशि भी बंद कर दी गई। ज्ञापन में मांग की गई कि जब तक सहायता राशि नही दी जाएगी। तब तक समस्त कार्यकर्ता कार्य नही करेंगी। जल्द ही सभी का भुगतान करवाया जाए। एवं ज्ञापन का वाचन जिला अध्यक्ष संगीता मारू मोया खेड़ा ने किया विधायक ग्रेवाल द्वारा तुरंत जिले में डीसीएम मुकेश मालवीय से बात की गई मालवीय ने बताया के पांच रोज में इनका भुगतान हो जाएगा विधायक जी ने कहा है कि 5 से 7 रोज में आप का भुगतान बिल्कुल करवा देंगे और विधायक ने कार्यकर्ताओं की तारीफ करते हुए कहा कि आप स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ की हड्डी हो आप बहुत मेहनत करती हो आपका यह हक जायज है मैं विधानसभा में भी यह मुद्दा उठाऊंगा आपके 1000 और ₹500 रुपए का आप लोग आशा कार्यकर्ता , उषा, आशा सहयोगिनी,ने कोविड कोरोना काल मैं बहुत काम किया है आप सभी कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं और सम्मान की योग्य हो ज्ञापन के दौरान बड़ी संख्या में आशा, उषा,आशा सहयोगिनी संतोष ड़ामेचा, राखी माली, दुर्गा वर्मा, संगीता भूरिया, दीपिका, संगीता मारू बरमंडल, संगीता वसुनिया, चंद्रकला, आशा भी योजा, ललिता, रामकुमार, ललिता सेन, संध्या यादव, सीमा मेहरा, मन्नू ग्रेवाल, प्रभा गामड़, सीमा भाबर, सुनीता पाटीदार, एवं आशा उषा सहयोगी संगठन के इंदौर संभागीय अध्यक्ष शंकरलाल मारू आदि उपस्थित रहे।

नयन लववंशी

प्रधान संपादक

6261746002

Leave A Reply

Your email address will not be published.