देव उठनी एकादशी के पावन पर्व क्षत्रिय लोधा लववंशी समाज वालोदा के तत्वावधान मे तुलसी विवाह संपन्न व शोभायात्रा के भंडारा ।
एमपी धार-मध्यप्रदेश के धार जिले के सरदारपुर तहसील बालोदा मे क्षत्रिय लोधा लववंशी समाज के तत्वावधान मे पाँच दिवसीय समारोह का आयोजन किया गया ।
मुख्य रुप से इस कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि भागवान गोपाल जी व माता तुलसी विवाह मे सनातन धर्म के अनुसार माता-पिता,गणेश पुजन हल्दी लगाना ,मंडप ,बारात,फेरे,लग्न ,बिदाई सहित सभी नियम व परम्परा का पालन किया किया ।
इसके बाद सभी ग्रामीण जन के सहयोग से कार्यक्रम स्थल बालोदा से सुंदर रथ को सजाकर बेंड बाजे के साथ युवा लोगो ने सोन्याखेडी,बालोदा ,घटोदा दसई,लेडगांव होते हुए बालोदा शोभायात्रा निकाली व भंडारे का आयोजन किया गया ।
नयन लववंशी
प्रधान संपादक