चरैवेति पथ संचलन को लेकर संघ की तैयारियां जोरों पर।
मध्यप्रदेश के धार मे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रतिवर्ष अपने स्थापना दिवस पर समाज मे आत्मविश्वास बढ़ाने हेतु पथ संचलन का आयोजन करता आ रहा है। इस वर्ष कोरोना नियमो का पालन करते संघ अपनी योजना से सभी 14 बस्तियों में सनचन निकाल रहा है। सभी संचललनो को एक रूप देने की दृष्टि से इस संचलन चरैवेति स्वरूप दिया गया है।
इस संचलन की विशेषता यह रहेगी कि जिसमे एक ही ध्वज को सभी 14 बस्तियों में क्रमशःअविरत चलाया जाएगा। इस संचलन को लेकर नगर के स्वयंसेवको में भारी उत्साह देखा जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक 1000 से अधिक नए स्वयंसेवको ने गणवेश क्रय की है।
नया घोष दल भी होगा सहभागी
अधिक संख्या में संचलन होने के कारण घोष की नई इकाइयां बनाई गई है।
इस चरैवेति संचालन के निमित्त सभी 14 बस्तियों में कार्यालय भी खोले गए है।उक्त जानकारी माननीय संघ चालक विष्णु जी शास्त्री ने दी।
नयन लववंशी
प्रधान संपादक
6261746002