सरदारपुर : उत्तर प्रदेश मे किसानो की बर्बर हत्या के विरोध संयुक्त किसान मौर्चा ने सौंपा ज्ञापन,
केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री को बर्खास्त करने एवं शहीद परिवारो को राहत राशि प्रदान करने की मांग की…
दिनांक 03 अक्टुबर 2021 को देश के लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश) मे किसानो को रौंदकर दिन दहाडे उनकी बर्बर हत्या की घटना के विरोध मे सोमवार को तहसील सरदारपुर के संयुक्त किसान मौर्चा द्वारा देश के महामहिम राष्ट्रपति के नाम पर सरदारपुर एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्र “टेनी” को पद से बर्खास्त करने, मंत्री के पुत्र आशीष मिश्रा “मोनू” को तत्काल गिरफ्तार करने एवं शहीद किसान के परिवारो को 01 करोड रूपये, शासकीय नौकरी एवं घायलो को 25 लाख रूपये की राहत राशि प्रदान करने की मांग की। ज्ञापन मे उल्लेख किया गया है कि किसानो की बर्बर हत्या से पूरा देश क्षुब्ध और आक्रोशित हैं। केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र “टेनी” के बेटे और उसके गुंडो ने जिस बैखोफ तरीके से घटना को अंजाम दिया वह उत्तर प्रदेश और केन्द्र सरकार की एक गहरी साजिश को दर्शाता है। अजय मिश्रा पूर्व मे किसानो के खिलाफ भडकाऊ और अपमान जनक भाषण देकर इस हमले की पृष्टभूमि तैयार कर चुके थे। यह संयोग नही कि उसी दिन हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने सार्वजनिक तौर पर अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओ को किसानो के खिलाफ डंडे उठाने, जमानत की परवाह न करने, जैसे को तैसा जवाब देने जैसे बयान देकर हिंसा के लिए उकसाने का काम किया है। इन सभी घटनाओ से यह साफ हो जाता है कि संवैधानिक पदो पर बैठे व्यक्तियो द्वारा अपने पद का दुरूपयोग शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे अन्नदाताओ के विरूध्द सुनियोजित हिंसा के लिए किया जा रहा है। ज्ञापन के दौरान अरविन्द जाट, अनिल नर्वे, दिनेश चौधरी, आविष्कार जाट, चेतन जाट, श्रवण जाट, सुरेश जाट, निलेश चौधरी, जीवन पिपलिया, प्रदीप जाट, भरत जाट आदि संयुक्त किसान मौर्चा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
प्रतीक सिंह राठौर
7047718143