सरदारपुर : आंगनवाड़ी केंद्र क्र, 18 पर पार्षद भारत सिंगार द्वारा कुपोषित से सामान्य श्रेणी में आए बच्चों की माताओं को पोषण अधिकार सूचना पत्र किय… वितरित…
सरदारपुर जनकल्याण और सुराज के 20 वर्ष आयोजन के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सेक्टर राजगढ़ आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 18 पर पोषण वारिका का लोकार्पण पार्षद भारत सिंगार द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम में उपस्थित गर्भवती महिलाओं को पोषण आहार वारिका से प्राप्त सब्जियों के उपयोग करने एवं कुपोषण से बचने के लिए पोषक भोजन का उपयोग करने की सलाह दी गई ।कार्यक्रम में कुपोषित से सामान्य श्रेणी में आए बच्चों की माताओं को पोषण अधिकार सूचना पत्र प्रदाय किया गया साथ ही मातृवंदना योजना के हितग्राहियों को राशि का भुगतान व लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत आने वाली छात्रवृत्ति राशि का भुगतान होने पर बालिकाओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए जिस दौरान पार्षद भारत सिंगार पर्यवेक्षक रीना कटारा ,दिव्या पटेल ,मुन्नालाल डावर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सोनू बामनिया, आंगनवाड़ी साहिका सीमा मकवाना, एवं गर्भवती धात्री माताएं उपस्थित थे।
प्रतीक सिंह राठौर
7047718143