शहीद भगवान सिंह लोधा की पुण्यतिथि पर आरएसएस, जनजाति विकास मंच व अन्य समाजिक व राजनीतिक संगठनो ने श्रद्धा
सुमन अर्पित कर उनको याद किया।
महान माँ भारती के लाल भगवान सिंह लोधा का जन्म झाबुआ जिले के पेटलावद तहसील के तारखेडी मे 19 मई 1981मे हुआ ।
उनकी प्राथमिक शिक्षा तारखेडी,व हाईस्कूल की पढाई पेटलावद से की 12 जुन 2001को पुर्णकर उन्होने माँ भारती की सेवा को अपने ह्रदय मे द्रड संकल्प लिए त्रिपुरा राइफल की सातवी बटालियन मे राईफलमैन सीमा रक्षक के पद पर माँ भारती की सेवा करने का अवसर मिला।
23 जुलाई 2004 को रात्री मे सीमा पर अपनी सेवा मुस्तैदी से दे रहे उसी दोरान दुश्मनो ने धोखे से उनकी टुकड़ी पर पीछे से हमला कर दिया उसके प्रति उतर मे उन्होंने भी दुश्मनो के जवानो को ढेर किया किंतु एक गोली उनको पीछे से सिर मे लगने बाद भी उन्होने हार नही मानते हुए बहादुरी सामना करते हुए माँ भारती के आँचल मे सदा सदा को लिए सो गये ।
आज भी उनकी शहादत राष्ट्र प्रेमी नही भुले है ।
शहीद भगवान लाल मिडकिया (लोधा) के पेत्रक गांव तारखेडी मे उनके स्मारक स्थल पर शहीद दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि देने वालों श्रद्धांजलि देने वालों में भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्र के सभी वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे इनके अलावा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी एवं जनजाति विकास मंच के कार्यकर्ता जन अभियान परिषद के कार्यकर्ता पत्रकार संघ के कार्यकर्ता, लोधा समाज युवा संगठन के पदाधिकारी, समस्त ग्राम वासियों ने शहीद को स्मारक पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
नयन लववंशी
धार मप्र
6261746002