कोरोना महामारी मे एक कोरोना योद्धा डाक्टर मिश्रा ऐसा भी है जो अपना सब कुछ छोड कर सिर्फ मरीजो का उपचार ही पुजा समझा।

0

मध्यप्रदेश के धार जिले के सरदारपुर तहसील के दसई गांव एक ऐसा गाँव है जो मुलभुत सुविधाओं से तरसता रहा है आदिवासी क्षेत्र होने के कारण व जिला मुख्यालय से 50 किलों मीटर दूर होने के कारण इस गांव के कारण इस गांव से लगभग 25 गाँव ओर भी जुडे है इसलिए आसपास के मरीज भी इलाज करवाने दसई पहुचते है इसके बाद भी इस गांव की सदा तात्कालिक नेताओ ने अवहेलना की ।
आज के इस कोरोना महामारी के दोर मे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दसई कोई स्थाई डाक्टर नही होने से आम लोग आये दिन परेशान होते रहते थे ।
पिछले दिनो इस महामारी मे दसई प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मे डाक्टर नरेंद्र मिश्रा ने जब से पद भार संभाला है तब से अपनी ड्यूटी के आलावा हर रोज रात 12 बजे तक खुले आसमान के नीचे टेंट लगवा कर लगभग 300 मरीजो का उपचार प्रतिदिन करते किया ओर मरीजो से स्नेह व मुस्कुराते उत्साहवर्धन करते उपचार करते है ।
किसी के साथ साथ दवाई लाने के लिए किसी मरीज के पास व्यवस्था नही होती है तो उनकी तरफ से दवाई भी नि;शुल्क दवाई देते है ।
इन सब बातो को देखते हुए इस कई मरीज स्वस्थ होकर घर लोटे ओर डाक्टर नरेंद्र मिश्रा की क्षेत्र मे बढाई हो रही है ।
ऐसे ही एक मरीज नंदकिशोर शर्मा निवासी चिराखान दसई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँच कर डाक्टर मिश्रा का शाल श्रीफल व माला पहनाकर आभार व्यक्त किया ओर कहा कि मुझे अपनो ने छोडा वही डाक्टर साहब ने मुझे अपना समझकर उपचार किया ओर आज स्वस्थ हु ,कि मै इनका जीवन भर ॠणी रहूँगा।

प्रतिक सिंह राठौर
दसई धार मप्र
6261746002

Leave A Reply

Your email address will not be published.