इसाई धर्म अपनाओ,सारे दुःख दूर , 3000 हजार रुपये महीने नगद, रिस्तेदार की आड मे महिला को धर्मांतरण कराने की कोशिश, मप्र धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज।

0

मध्यप्रदेश के इंदौर जिले देपालपुर में समीप बेटमा थाना क्षेत्र के ग्राम रंगवासा में रविवार ईसाई मिशनरी की धर्मांतरण कराने की एक नई चाल सामने आई ।
रंगवासा मे आदिवासी लोगो को प्रार्थना करवाने के बहाने धर्मांतरण करवाने का बड़ा मामला सामने आया ।
यहां ग्राम रंगवासा की लीला बाई पति सीताराम जाती आदिवासी उम्र 50 साल ने बेटमा थाने में शिकायत दर्ज करवाई है, कि मानू डामोर व उसकी पत्नी आशा डामोर निवासी टीडीएस कॉलोनी बेटमा जो कि रंगवासा आये थे। उन्होंने बताया कि वे उनकी भाभी के यहां उनके घर मिलने के बहाने घर गई थी वहां उन्होंने कहा कि तुम ईसाई धर्म अपना लो तुम्हारे सारे दुःख दूर हो जाएंगे और हम तुम्हे 3 हजार रुपये महीना भी दे देंगे। यदि तुम ईसाई धर्म नही अपनाती हो तो तुम जीवन भर ऐसे ही दुःखी रहोगी ओर घुट घुट कर मर जाओगी।
ज्ञात रहे बेटमा मे बडा भारी हास्पीटल इसाई मिशनरी के द्वारा संचालित होता है वहा पर सूत्रों की माने तो इस हास्पीटल मे गरीब आदिवासी लोगो इलाज बहाने धर्मांतरण कराने का आरोप भी लग चुका है अगर प्रशासन हास्पीटल के खिलाफ भी जांच करे तो हास्पीटल ही धर्मांतरण कराने का अड्डा हो सकता है । वही अब बेटमा पुलिस ने मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अध्यादेश में प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में ले लिया हैं।खबर मिलते ही उक्त घटना की जानकारी जैसे ही हिंदूवादी संगठनों को लगी तो वे तुरंत थाने पहुंचे और घटना की निंदा करते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की। इधर प्रशासनिक अधिकारी एसडीओपी आशुतोष मिश्रा, तहसीलदार बजरंग बहादुर सिंह भी बेटमा थाने पहुँचे ओर मामले की जानकारी ली
फिलहाल बेटमा पुलिस पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई में जुटी है !

नयन लववंशी
6261746002

Leave A Reply

Your email address will not be published.