भोजशाला मे कोरोना की गाइडलाइन के नियमो के पालन करते हुए भोजउत्सव समिति द्वारा मनाया गया फाग महोत्सव।

0

एमपी धार– मध्यप्रदेश के धार जिले मे प्रसिद्ध मिनी अयोध्या कहे जाने वाले भोजशाला मे मनाये जाने वाले परंपरागत भोज उत्सव भोजउत्सव समिति द्वारा प्रतिवर्ष श्री राधाकृष्ण समरसता फागयात्रा का आयोजन समाज प्रमुखों के नेतृत्व में किया जाता है।फागयात्रा का यह 18 वा वर्ष था।समाज मे व्याप्त बुराइयों को दूर करने एवं हिन्दुजनो में समरसता स्थापित करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष फागयात्रा का आयोजन किया जाता है।फागयात्रा में हजारों हिन्दू बन्धुओ और मातृशक्ति द्वारा भाग लेकर गरिमामय रँगपंचमी का पर्व मनाया जाता हैं।
लगातार 2 वर्ष से कोरोना का संक्रमण होने से भोजउत्सव समिति द्वारा फागयात्रा का आयोजन नही किया जा रहा है।इस वर्ष भी कोरोना का अत्यधिक संक्रमण व्याप्त होने से समिति द्वारा श्री राधाकृष्ण समरसता फागयात्रा का आयोजन समाज हित में निरस्त किया गया होकर केवल प्रतीकात्मक रूप से फाग महोत्सव मनाया गया।
फाग महोत्सव में सभी हिन्दुजनो द्वारा मास्क लगाकर एवं शारिरिक दूरी का पालन करते हुए सत्याग्रह स्थल पर श्री राधाकृष्ण की आरती ,पूजन करने पश्चात सभी ने केवल तिलक लगाकर रंगोत्सव मनाया।आपस में पवित्र त्यौहार की बधाई दी गई।
फाग महोत्सव में बढ़ी संख्या में हिन्दू समाज जन,भोजउत्सव समिति के कार्यकर्ताओं, मातृशक्ति और संगठन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा भाग लिया गया।फाग महोत्सव में धर्म जागरण विभाग के मालवा प्रान्त प्रमुख अभिषेक जी गुप्ता भाई साब,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक अंकितजी गजकेश्वर भाई साब, भोजउत्सव समिति के संरक्षक अशोकजी जैन,अरविन्द चौधरी, कृष्णा नागर अध्यक्ष राजेश शुक्ला, महामंत्री हेमंत दौराया ,धर्म जागरण विभाग प्रमुख गोपाल जी शर्मा व प्रमुखता से ओम प्रजापत,बाबुलालजी नायक,पप्पुजी डामोर,दिनेश पटेल, बलराम प्रजापत,बड़ू भाबर जगदीशजी राठौड़, बंटी राठौड़, सुधीर वाजपेयी,समिति की उपाध्यक्ष सरला पांडर,चन्दा भाबर, उषा व अन्य कार्यकर्ताओं तथा मातृशक्ति द्वारा भाग लिया।उक्त जानकारी समिति के मंत्री सुमित चौधरी द्वारा दी गई l

नयन लववंशी

धार मप्र

6261746002

Leave A Reply

Your email address will not be published.