मीनि अयोध्या भोजशाला धार बसंतोत्सव मनाने को लेकर बैठक संपन्न , संगठन के सभी पदाधिकारियों की मोझुदगी रूपरेखा तैयार।

0

मध्यप्रदेश की मिनी अयोध्या कह जाने वाला धार भोजशाला की मुक्ति और उसके गौरव की पुनः स्थापना हेतु दृढ़ संकल्पित महाराजा भोज उत्सव समिति द्वारा आगामी बसंत उत्सव मनाने हेतु धार नगर की बृहद बैठक आयोजित की गई। बैठक में बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिक और कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।बैठक में आगामी वर्ष के लिए नई कार्यकारिणी की घोषणा एवं आय व्यय पत्रक पेश करने के साथ ही आने वाली बसंत पंचमी में मनाए जाने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। एवं चर्चा की गई व सुझाव मांगे गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ संरक्षक द्वारिकाधीश जी राठौर एवं कृष्णलालजी लाल नागर ने की ।बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचार प्रसार प्रमुख श्री अरविंद जी चौधरी ने आगामी कार्यकाल के लिए कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन दिया एवं आगामी वर्ष हेतु अध्यक्ष पद के लिए राजेश शुक्ला के नाम की घोषणा की। तत्पश्चात अध्यक्ष ने नई कार्यकारिणी का परिचय दिया । इस अवसर पर धार जिला प्रचारक श्री अंकित जी द्वारा मार्गदर्शन दिया गया ।बैठक में अतिथि परिचय अभिषेक चतुर्वेदी द्वारा कराया गया। गीत दिनेश पटेल एवं संचालन सुधीर वाजपेई द्वारा किया गया। बैठक में पिछले वर्ष का आय व्यय पत्रक का वाचन समिति के कोषाध्यक्ष ओम प्रजापत द्वारा किया गया। बैठक में समिति ने दिनांक 16 फरवरी मंगलवार 2021 से 20 फरवरी शनिवार 2021 तक पांच दिवसीय वसंत उत्सव मनाए जाने का निर्णय लिया गया।
आगामी कार्यक्रम मनाने हेतु मार्गदर्शक मंडल में विमल गोधा, द्वारकाधीश राठौर, बाबूलाल नायक, जगदीश शर्मा बाबूजी। संरक्षक हेतु अशोक जैन, अरविंद चौधरी, कृष्ण लाल नागर ,विश्वास पांडे। अध्यक्ष राजेश शुक्ला, उपाध्यक्ष प्रवीण गोधा, एवं श्रीमती सरला पांडर । महामंत्री हेमंत दौराया , मंत्री सुमित चौधरी, कोषाध्यक्ष ओम प्रजापत, सरस्वती जन्मोत्सव संयोजक श्याम राठौर (बंटी) सरस्वती जन्मोत्सव संयोजिका श्रीमती कलावती रघुवंशी, मातृशक्ति संयोजिका श्रीमती चंदा भाबर, सह संयोजिका श्रीमती पप्पी मकवाना को मनोनीत किया गया ।इसके अलावा कार्यसमिति सदस्य के रूप में सुधीर वाजपेई (सत्याग्रह प्रमुख ) पप्पू जी डामोर( सह सत्याग्रह प्रमुख) गोपाल जी शर्मा शैलेश कामरेड, जगदीश राठौर, द्वारका अग्रवाल ,गोपाल वैष्णव ,मोहन देवड़ा ,संजय शर्मा, दीपक गौड़, हेमंत मोदी, मुकेश अग्रवाल, नंदराम परमार ,पडूँ कटारे, धर्मेंद्र मंडलोई ,विक्रम लववंशी, पप्पू डामोर, शुभम पटेल, विजय वर्मा, राजकुमार जाट ,प्रकाश कसेरा, शुभम राठौर ,बलवीर अरोरा ,सतीश सोनी, धर्मेंद्र रघुवंशी ,अशोक जाट, श्रीश दुबे, बडू भाबर, दिनेश पटेल ,भोज वंशी डी एस परमार, निखिल जोशी, अभिषेक चतुर्वेदी ,बलराम प्रजापत को मनोनीत किया ।उक्त जानकारी भोज उत्सव समिति के प्रचार प्रसार प्रमुख सुमित चौधरी ने दी।

नयन लववंशी

धार मप्र

6261746002

Leave A Reply

Your email address will not be published.