दसाई पीथमपुर में जॉब करने वाले युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव परिवार को किया क्वारंटाईन…

0

जिले के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली है, दसाई में भी एक युवक वर्तमान निवासी पीथमपुर जिसकी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने से दसाई में हड़कंप मच गया बताया जाता है कि उक्त युवक पीतमपुर से दसाई में अपने काका के निधन होने पर अंतिम यात्रा में आए थे ,जैसे ही पता चला कि युवक को रोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, तुरंत ही धार भेज दिया गया है, सोमवार को अनुविभागीय अधिकारी विजय राय ,नायब तहसीलदार प्रकाश परिहार, पंचायत सचिव राकेश भाटी ,स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर पूरे परिवार को स्क्रीन कर जांच के लिए भेज दी गई है ,साथ सभी को घर पर रहने की सलाह दी गई है, पंचायत द्वारा पूरे मोहल्ले को सेनेट्राइज किया गया है, उक्त युवक की सैंपल दसाई आने से पहले पीथमपुर से से की गई थी

Leave A Reply

Your email address will not be published.