27 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी जी धार आगमन की तैयारी को लेकर भाजपा की बैठक संपन्न,मंत्री कैलाश विजयवर्गी ने बैठक को संबोधित किया।

0

धार। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी धार महू लोकसभा क्षेत्र के भाजपा अधिकृत प्रत्याशी श्रीमती सावित्री ठाकुर के समर्थन में 27 अप्रैल को धार पीजी ग्राउंड में एक जनसभा को संबोधित करेंगे कार्यक्रम व्यवस्था को लेकर भाजपा जिला कार्यालय पर नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गी ने एक महत्वपूर्ण बैठक को संबोधित किया । इस दौरान सभा प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद डॉ समर सिंह सोलंकी इंदौर संभाग प्रभारी राघवेंद्र गौतम भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज सोमानी इंदौर ग्रामीण जिला अध्यक्ष चिंटू वर्मा लोकसभा संयोजक प्रभु राठौड़ भाजपा अधिकृत प्रत्याशी सावित्री ठाकुर विधायक कालू सिंह ठाकुर पूर्व मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव सहित वरिष्ठ नेता मंचासीन रहे ।
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे लिए शोभाग्य की बात है की धार में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सभा हमे मिली है। अब हमारी बारी है हम सभी कार्यकर्ताओ को लगना पड़ेगा धार नगर में हम सभी घर घर जाकर पीले चावल के साथ मोदी जी की सभा में आने का आमंत्रण पत्र दे धार नगर को मोदी जी के आगमन के लिए दुल्हन की तरह सजा कर मोदी जी का स्वागत करे और योजना बना कर धार नगर से 25 हजार लोगो की सभा में सहभागिता हो यह सुनिश्चित करे ।
राज्यसभा सांसद डॉ सुमेर सिंह सोलंकी ने कहा कि 27 अप्रैल को हमारी इस धार नगर में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आगमन हमारे लिए सौभाग्य का विषय है। बैठक का संचालन नीलेश भारती ने किया। उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा ने दी।

प्रधान संपादक

नयन लववंशी

धार मप्र

6261746002

Leave A Reply

Your email address will not be published.