दसई :संस्था की 261वी मासिक बैठक जयंती धाम में संपन्न..

0

लाबरीया- दसई रोड पर स्थित प्राचीन प्रसिद्ध मां जयंती मंदिर के श्री उण्डेश्वर महादेव स्थल पर शरद पूर्णिमा 16 अक्टूबर को मां जयंती धाम सेवा संस्था की 261 वी मासिक बैठक संपन्न हुई बैठक में सेवा समिति द्वारा पिछले 24 वर्षों से किया जा रहा संघन पर्यावरण संरक्षण जल संरक्षण भूमि संरक्षण मंदिर सेवा एवं जनहित के किये गए विभिन्न विकास कार्यो पर चर्चा की दोनों स्थलों पर लगाए गए एक लाख से अधिक पौधों के वृक्ष बन जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की बेठक मे मुख्य रूप से श्री उण्डेश्वर महादेव मंदिर शिखर निर्माण के लिए प्रस्ताव सर्व सहमति से पारित किया गया शिखर की ऊंचाई 51 फीट एवं लागत 21 लाख जन सहयोग से किया जाने का सदस्यों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया शरद पूर्णिमा की रात्रि में सेवा सदस्यों ने खुले आसमान में दूध खीर बनाकर प्रसाद वितरण की गई बैठक के अवसर पर संस्था संस्थापक रामकरण पटेल अध्यक्ष सुरेश भूत उपाध्यक्ष दशरथ श्यामभानेज कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश धराड गोपाल भालोड दिनेश रघुवंशी वजेसीह नायक योगेंद्रसिंह राठोर गोपाल जीवाहरचंद दिनेश पाटीदार दिनेश मेडा रतन नायक सहीत ग्राम जयंतीमाता, दसई, पदमपुरा, कड़ोदकला, फूलेडी पाना के पर्यावरण प्रेमी सदस्य उपस्थित थे।

नयन लववंशी

6261746002

Leave A Reply

Your email address will not be published.