विहिप धार ने बांग्लादेश में हिन्दुओं की स्थिति पर जताई चिंता राष्ट्रपति से की सुरक्षा व न्याय की मांग विश्व हिन्दू परिषद धार द्वारा।
एमपी धार – विश्व हिन्दू परिषद द्वारा प्रान्त भर में कई स्थानों पर महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन प्रेषित किये गए जिनमें बांग्लादेश में हाल ही में सुनियोजित रूप से हिन्दुओं के विरुद्ध की गई बर्बरता मंदिरों एवं मूर्तियों को तोड़े जाने एवं हिन्दू महिलाओं के साथ किये गए बलात्कार जैसे जघन्य कुकृत्यों पर महामहिम का ध्यान आकर्षित करते हुए इन अत्याचारों पर तुरंत रोक लगे एवं पीड़ितों की सुरक्षा,न्याय व जान माल की भरपाई के लिए मुआवजा दिलवाने एवं दोषियों पर कठोर से कठोर दंडात्मक कार्यवाही किए जाने हेतु बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाने की मांग विश्व हिन्दू परिषद द्वारा की गई, ज्ञापन जिला कोर्ट परिसर धार में तहसीलदार जी महोदय दिया गया
इस दौरान विहिप जिला सहमंत्री अरविंद वैष्णव,जिला कोषाध्यक्ष गौरव राठौड़,जिला सेवा प्रमुख विष्णु यादव,जिला समरसता प्रमुख अशोक पटेल,जिला सुरक्षा प्रमुख पीयूष परमार,नगर उपाध्यक्ष प्रवीण प्रजापति,मंत्री अक्षय जोशी,सहमंत्री कुलदीप देवड़ा,संयोजक चेतन चौहान,सहसंयोजक अनुराग भाटी एवं आशीष डोडिया,सुरक्षा प्रमुख योगेश पाल,गौरक्षा प्रमुख मयंक पुरोहित,विशाल नगर,राहुल कामदार, प्रथम चौहान,सुमित भावेल,पीयूष वैष्णव,कपिल मिस्त्री,प्रमोद मकवाना,लखन वाघेला,शिवम मकवाने,यश नरवल,अशुतोष मंडलोई,नीलेश,तरुण,विनोद,राहुल,
रीतिक आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे
उक्त जानकारी नगर मंत्री अक्षय जोशी द्वारा दी गई।
नयन लववंशी
प्रधान संपादक
6261746002