दसई : 22 जनवरी को होने जा रहे अयोध्या में राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर दसई में भव्य वाहन रैली व कई अन्य धार्मिक आयोजन होंगे…
अयोध्या में राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर दसई नगर में 22 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम को लेकर युवाओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है इसके साथ ही 22 जनवरी को दसई में एक भव्य वाहन रैली का आयोजन किया जा रहा है उसके साथ ही श्री इच्छापूर्ण हनुमान धाम पर 2200 दीप प्रचलित किए जाएंगे व महाआरती का आयोजन होगा व महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा
साथ ही आजाद चौक नया बाजार में 51 फीट की ऊंचाई का भगवा ध्वज लगाया जा रहा है व हिंदू उत्सव समिति द्वारा घर-घर महाप्रसादी बांटी जाएगी इसके साथ ही नगर के मंदिरों पर सजावट की जाएगी व सभी मंदिरों में महाआरती का अयोजन होगा..
प्रतीक सिंह राठौर
7047718143