सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सरदारपुर की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ संगीता पाटीदार को लोकायुक्त पुलिस ने ₹6000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

0

मध्यप्रदेश के धार जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरदारपुर पर स्त्री रोग व प्रसूति विशेषज्ञ डाक्टर संगीत पाटीदार है।


लोकायुक्त इंस्पेक्टर आशा सेठकर ने बताया कि मरीज के परिजन महेश डामर निवासी बीमरोड ने लोकायुक्त विभाग इंदौर से शिकायत 29 जुन को की थी शिकायतकर्ता के चचरे भाई की पत्नि बेनुबाई को 27 जुन को उनकी डिलीवरी के लिए सरदारपुर स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया था।

डाक्टर संगीता पाटीदार ने आपरेशन किया था,इसके एवज मे दस हजार रुपये की मांग की थी परंतु आठ हजार मे फाइनल हुआ था जिसमे 2000पहले दे चुका था आज 6हजार देने थे डाक्टर संगीत को रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।
आगे कारवाई जारी है ।

नयन लववंशी
प्रधान संपादक
6261746002

नयन लववंशी
प्रधान संपादक
6261746002

Leave A Reply

Your email address will not be published.