सरदारपुर – पत्रकारो ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीओपी को सौंपा ज्ञापन, वरिष्ठ पत्रकार नायमा व उनके पुत्रों पर जानलेवा हमला करने वालो पर धारा बढ़ाने व झूठा प्रकरण हटाने की रखी मांग..

0

सरदारपुर। राजोद के वरिष्ठ पत्रकार नंदराम नायमा एंव उनके पुत्रो पर जानलेवा हमला करने वालो पर धारा बढ़ाने तथा झुठा प्रकरण  हटाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीओपी आशुतोष पटेल को सरदारपुर तहसील के पत्रकारों द्वारा ज्ञापन सौपा गया। पत्रकारों द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में बताया की राजोद के वरिष्ठ पत्रकार नंदराम नायमा व दो पुत्रो के साथ उनके ही पड़ोसियों ने 3 फरवरी 2024 को जानलेवा हमला किया। नायमा का राजोद बस स्टैंड पर मकान है जहां पर पडोसी बनवारी लाल धाकड़ अपना मकान तय सीमा के बाहर बनाकर अतिक्रमण कर लिया। जिससे नायमा के घर मे आने जाने का रास्ता अवरुद्ध हो गया। जिस पर नायमा ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को आवेदन देकर अतिक्रमण हटाने की गुहार लगाई थी तथा राजोद थाने पर भी आवेदन दिया था। बनवारी धाकड़ के परिवार ने नायमा के दरवाजे से सटकर दीवार बनाने लगा।  नायमा एवं उनके पुत्रों ने उसे ऐसा करने से मना किया तो लोहे की रॉड से नायमा एवं उनके पुत्र विजय एंव राजेश पर जानलेवा हमला कर मारपीट की। पुलिस ने इस मामले में मात्र साधारण धाराओ मे प्रकरण दर्ज कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली व इनके खिलाफ भी प्रकरण दर्ज कर लिया। ज्ञापन में मांग की गई कि  वरिष्ठ पत्रकार नंदराम नायमा एंव उनके पुत्रो पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपीयो पर प्रकरण में धारा 307 बढ़ाई जाए तथा नायमा एंव उनके पुत्रो के खिलाफ दर्ज झुठे प्रकरण की जांच करवाकर उसे समाप्त किया जाए। ज्ञापन का वाचन पत्रकार ज्वाला प्रसाद शर्मा ने किया। इस दौरान प्रेस क्लब मुख्यालय सरदारपुर अध्यक्ष मोहनलाल यादव सहित तहसील में अनेक पत्रकार मौजूद रहे।

नयन लववंशी…

6261746002

Leave A Reply

Your email address will not be published.