संस्कृति सोमानी यूपीएससी टापर अपने माता पिता के साथ मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से आशीर्वाद लेने भोपाल पहुंची, 49 रेंक हासिल कर
बदनावर की बेटी संस्कृति सोमानी ने धार जिले को गोरान्वित किया।
मध्यप्रदेश के धार जिले को बदनावर की बेटी ने एक बार फिर देश की सर्वोच्च परीक्षा यूपीएससी में 49वीं रैंक लाकर संस्कृति सोमानी ने देश में जिले का नाम गौरवांवित किया है। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष मनोज सोमानी की बेटी संस्कृति सोमानी ने यह मुकाम अपनी कड़ी मेहनत और लगन से हासिल किया है। इस सफलता के बाद वह पिता मनोज सोमानी के साथ भोपाल में प्रदेश के मुखिया शिवराजसिंह चौहान से मिली। मुख्यमंत्री चौहान से मिलकर संस्कृति सोमानी ने आशीर्वाद लिया। साथ ही अपने अनुभव को भी साझा किया।
बदनावर की संस्कृति सोमानी ने हाल ही में जारी हुए परिणाम मे यूपीएससी की 49वीं रेंक हासिल की है। संस्कृति के पिता मनोज सोमानी ने संस्कृति की इस सफलता को लेकर कहा कि वह पहले प्रयास में सफल नहीं हो पाई थी। लेकिन दूसरे प्रयास में ये सफलता हासिल हुई। पहले प्रयास के दौरान संस्कृति ने लिखित परीक्षा पास कर ली थी, लेकिन इंटरव्यू में वह रह गई थी। लेकिन खुद पर भरोसा और कड़ी लगन और मेहनत के चलते संस्कृति ने दूसरी बार में यह सफलता हासिल कर ली। बचपन से ही संस्कृति का लक्ष्य था कि वह बड़ी होकर आईएएस अफसर बने।
मुख्यमंत्री से लिया आशीर्वाद लेने के बाद संस्कृति सोमानी अपने घर बदनावर पहुंची। परिजनों का आशीर्वाद लेने के बाद वे अपने पिता मनोज सोमानी के साथ भोपाल पहुंची, जहां पर उन्होंने सीएम शिवराजसिंह चौहान से मुलाकात की।
प्रधान संपादक
नयन लववंशी
धार मप्र
6261746002