संत श्री आशाराम जी बापु का अवतरण दिवस विश्व सेवा सत्संग दिवस के रुप मे साप्ताहिक महोत्सव के रुप मे साधको ने धार बस स्टैंड पर स्टाल लगाकर शीतल छाछ वितरण की ,वही मुस्लिम युवा ने सेवा देकर बापुजी को पैगंबर के समान बताया,वही बापुजी के साथ बडी साजिश बताई।
संत आशाराम जी बापु लगभग दस साल से साजिश के तहत जोधपुर जेल मे बंद है वही राजस्थान व गुजरात की कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाने के बावजूद भी आज भी बापुजी को मानने वालो की कमी नही है आज भी संत श्री आशाराम जी बापु द्वारा हमारे देश व धर्म पक्ष मे व पाश्चात्य संस्कृति के खिलाफ जो संखनाद किया था, धर्मांतरण,गौ हत्या,गरीबो के लिए पिछडे क्षेत्र मे भंडारा व ईसाई मिशनरी द्वारा वेलेंटाइन डे 14 फरवरी को युवा वर्ग शराब कबाब की बडी बडी पार्टी कर माँ बाप के मेहनत की कमाई का पेसा उडाते थे 14 फरवरी को बापुजी ने युवा वर्ग की पीडा को देखकर पहली बार मातृ पित्र पुजन दिवस मनाने का संकल्प लिया जो देश विदेश मे बडे बडे स्तर मनाया जाता है वही 25 दिसंबर को क्रिसमस के दिन आदीवासी गरीब व पिछडे क्षेत्र मे सेवा के नाम पर ईसाई मिशनरी द्वारा धर्मांतरण कर बडे स्तर पर किया जा रहा है उनकी पीडा देखकर पुज्य बापूजी ने तुलसी पुजन दिवस की स्थापना कर आज हर क्षेत्र मे बडे भागवत,गीता,रामायण अन्य धर्म पर सत्संग कीर्तन कर भंडारे मे कपडे,अनाज ,बर्तन व पक्के मकान आदि उपयोगी समाना निशुल्क वितरण किये जाते है आज बापूजी भले ही जेल मे परंतु उनके द्वारा समाज मे सेवा,सत्संग सहित सभी गतिविधिया अविरल ओर तेज कर दी गई है ।
11अप्रेल को संत श्री आशाराम जी बापु का अवतरण दिवस है ,बापुजी के साधको ने निर्णय लिया है कि अवतरण दिवस साप्ताहिक महोत्सव के रुप मे विश्व सेवा सत्संग के रुप मे साप्ताहिक महोत्सव मनाया जा रहा है,इसी कडी मे मध्यप्रदेश के धार मे भी बस स्टैंड पर योग वेदांत सेवा समिति द्वारा संत श्री आशाराम जी बापु के बडे पोस्टर लगातार भजन कीर्तन करते हुए राहगीरो को निःशुल्क शीतल छाछ वितरण की गई साथ वही संत श्री आशाराम जी बापु आश्रम अहमदाबाद से मासिक ॠषि प्रसाद पत्रिका व सत साहित्य भी वितरण किये।
इस मोके पर कालु खाँ सहित अन्य मुस्लिम समुदाय के युवा वर्ग ने भी मदद की वही अपनी भावना व्यक्त करते हुए बडी बात कही हमारी भी बापुजी के प्रति श्रद्धा है हम भी मानते है,हमारे लिए भी पैगंबर के समान है, रमजान पवित्र माह चल रहा है हम सेवा देकर अपना भाग्य चमकाना चाहते है ,बापुजी को निर्दोष मानते है उनको साजिश के तहत जेल मे रखा जा रहा है।
इस मौके पर जयश भाई,उमेश वर्मा राकेश त्रिवेदी, राधेश्याम भाई, प्रकाश निगम ,विनिता बहन,नारायणी बहन,चेतना बहन सहित अन्य वरिष्ठ साधक ने सेवा दी।
नयन लववंशी
धार मप्र
6261746002