संकुल स्तरीय शैक्षिक संवाद कार्यक्रम जन शिक्षा केंद्र दसई में आयोजित हुआ…

0

स्तरीय शैक्षिक संवाद कार्यक्रम जन शिक्षा केंद्र दसई में आयोजित शिक्षक शिक्षण संवाद का आयोजन किया गया, जिसमें संकुल प्राचार्य की उपस्थिति में राजीव कुमार बघेल संकुल केंद्र के समस्त प्राथमिक विद्यालय एवं माध्यमिक विद्यालय के पढ़ने वाले शिक्षकों ने भाग लिया एवं जन शिक्षा केंद्र स्तर पर शिक्षा की व्यवसायी उन्नयन का विकेंद्रीकरण तथा पियर लर्निंग कम्युनिस्ट और सिकील डेवलोपमेन्ट के दुवारा शाला स्तर पर बच्चों को सरल गतिविधियों का उपयोग कर के बच्चों को सिखाने सिखाने की प्रक्तिया निरंतर उपयोग शिक्षक के दुवारा शाला मे बच्चों के साथ साझा करने के लिए संकुल के शिक्षको को सेक्षिक संवाद के दुवारा आसान विधियों का उपयोग किया जावे

संकुल केन्द्र से सहजकर्ता के रूप मे धर्मेंद्र परमार और गंगाराम आक्लेचा व सह सहजकर्ता सोनम यादव और मनोहर जायसवाल के द्वारा सभी शिक्षक को से संवाद किया गया, जिसमे सभी सस्था से शिक्षक उपस्थिति थे, सह समन्वयक नवीन पाटीदार , रमेश पाटीदार, कुंदन मारु , लोकेन्द्र पंवार, भारत चौहान, प्रकाश वर्मा, भारत मारु, संजय पाटीदार, अमृत मिनारे, श्यामचंद्र मिनारे, जीवन पाटीदार, कांजी सोलंकी, संतोष सोलंकी, प्रहलाद पाटीदार, लक्ष्मण चौहान व कृष्ण कलेल, कविता भीलवार, आशा सोलंकी चेतन पाल, सोनू मुवेल, स्वाति सेंगर , रीना काटटिया ज्योति वसूनिया, भगवान्ति वर्मा आदि उपस्थिति थे..

प्रतीक सिंह राठौर

9131101920

Leave A Reply

Your email address will not be published.