श्री राम सेना समिति व कांठमाडु पेनल के नेतृत्व मे आज निकलेगी रामनवमी के पावन पर्व पर शोभा यात्रा,14 फ़ीट ऊंची श्री रामजी की प्रतिमा रहेगी विशेष आकर्षण, गायक शशांक तिवारी देंगे भजनों की प्रस्तुती।
आज हमारे आराध्य श्री राम का जन्मोत्सव देश ही नही अपितु पुरा विश्व मना रहा है इसी कडी मे आज मध्यप्रदेश के धार मे श्री राम सेना समिति व काठमांडू पेनल के तत्वावधान मे हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आज बुधवार को रामनवमी पर्व उत्साह के साथ मनाया जाएगा। यात्रा शाम 6 बजे शहर के आनंदेश्वर मंदिर राजवाड़ा से प्रारंभ होगी जो शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई गुजरेगी | जिसमे बड़ी संख्या में हिन्दू समाज के लोग शामिल होंगे यात्रा में वर्षो से हरिनाम संकीर्तन रामायण मंडल की भजन मंडली द्वारा संगीतमय भजन प्रस्तुति दी जाती है उक्त यात्रा कई वर्षों से धार शहर में आयोजित की जा रही है जिसमे वर्ष दर वर्ष शामिल होने वाले लोगो की संख्या बढ़ती जा रही है | यह यात्रा सर्व हिन्दू समाज द्वारा आयोजित की जाती है |
यात्रा के विशेष आकर्षण होंगे
भजन गायक शशांक तिवारी कुन्दनपुर अपने भजनो की प्रस्तुती देंगे।
धार के सभी सनातनी अखाड़ो के पहलवानो द्वारा शस्त्र कला प्रदर्शन ।
अयोध्या में विराजीत भगवान श्री रामलला की मनमोहक झाँकी।
हरिनाम संकीर्तन रामायण मंडल की भजन मंडली द्वारा संगीतमय भजन ।
हैदराबाद के कलाकारों द्वारा निर्मित भगवान श्रीराम जी की 14 फीट ऊँची भव्य प्रतिमा ।
मातृशक्ति द्वारा शस्त्रकला प्रदर्शन (महिला अखाड़ा) हिन्दू शाही अखाड़ा फाउण्डेशन ।
कार्यक्रम के संयोजक तरुण सिसोदिया ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी धर्म प्रेमी भक्तो अपील की ।
प्रधान संपादक
नयन लववंशी
6261746002