शिक्षित,युवा,राष्ट्र भक्त रितेश लोधा एक ओर नयी जिम्मेदारी के साथ क्षत्रिय लोधा समाज के जिला महामंत्री मनोनीत,देश भर बधाई को दौर जारी ।
मध्य प्रदेश के देवास जिले के खातेगांव तहसील के ग्राम बरवाई मे एक किसान के बेटे रितेश लोधा जिसने समाज सेवा ,राष्ट्र को प्रथम मानकर आरएसएस की शाखा से शुरुआत की उसके बाद छात्र राजनीति में प्रवेश किया अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में तह.सहसयोजक,जिला छात्रा वास प्रमुख, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य,जिला संगठन मंत्री जैसे अनेक दायित्व का निर्वाहन किया उसके बाद नेहरू युवा केन्द्र (खेल युवा कल्याण मंत्रालय) में युवाओं के साथ 2 वर्ष युवाओं के साथ विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से कार्य किया।अपनी शिक्षा गांव में कक्षा 1 से 10 वी तक गांव के ही सरकारी स्कूल से प्राप्त की उसके बाद 11 वी से 12 और B.A की पढ़ाई खातेगांव से हुई और उसके बाद पत्रकारिता (mass communication) की पूरी पढ़ाई उज्जैन में ही हुई।
इस बीच लगातार समाजिक गतिविधियो में लगे रहे और इससे पहले सामाजिक दायित्व में जिला युवा उपाध्यक्ष की भूमिका में युवाओं के साथ कार्य कर चुके हे। आज अपनी कार्यकुशलता और मेहनत और सक्रियता के बलबूते देवास जिले में सामाजिक और अन्य युवाओं में काफ़ी चर्चित चेहरा माना जाता है।और आज फिर समाज ने एक नई जिम्मेदारी जिला महामंत्री के रूप में दी है।
समाज के ऐसे युवा सामाज को नई दिशा देने मे नींव के पत्थर साबित होते है ऐसे युवा के जीवन से हमारी समाज युवा वर्ग मे राष्ट्र धर्म शिक्षा व समाजिक,आर्थिक व व्यवसायिक क्षेत्र मे एक नयी गति देने का कार्य करती है युवा के लिए प्रेरक बनते है ।
रितेश लोधा के क्षेत्र से ही नही बल्की धार जिले के क्षत्रिय लोधा समाज जिलाध्यक्ष सुभाष पटेल, सामूहिक विवाह समिति के अध्यक्ष राजेश कामदार व युवा लोधा समिति के सभी पदाधिकारी व क्षत्रिय लोधा समाज धार/झाबुआ की ओर शुभकामनाए देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की ।
नयन लववंशी
प्रधान संपादक
6261746002