विधायक प्रताप ग्रेवाल ने दसई नगर की अनदेखी,खोखली घोषणा व सिर्फ भुमि पुजन कर आम लोगो की भावना से खिलवाड,बस स्टैंड पर सार्वजनिक महिला शौचालय नही,पेयजल संकट व गंदगी से बेहाल।
मध्यप्रदेश के सरदारपुर तहसील का दसई जनसंख्या की द्रष्टि से सबसे बडा गांव होने पर चुनाव के दौरान राजनैतिक द्रष्टि कांग्रेस व बीजेपी व अन्य राजनैतिक दलो की नजर जो चुनाव मे जीत दिलाने के लिए वोटरो रिझाने के लिए सभी प्रकार के दाव अजमाते है परंतु चुनाव होने के बाद जो मतदाता से वादे निभाने मे पांव फुलने लगते है,नगर की जनता के साथ सौतेला व्यवहार होने लगता है ।
ऐसे ही सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल है जो की अपने शब्दो मे उलझाकर व बडे बडे चुनावी दावे कर आम मतदाता को उलझाकर चुनाव की वेतरणी तो पार कर ली अब विकास के नाम पर शीर्फ भूमिपूजन कर अपनी लाज बचा रहे है ।
आज दसई पाटीदार समाज होने के बावजूद आज भी बस स्टैंड पर सार्वजनिक महिला शौचालय नही है आने जाने वाली महिलाओ को बस स्टैंड पर घंटों बस इंतजार करना पडता है महिलाओ को परेशानी का सामना करना पडता है वही नलजल की केंद्र शासन की योजना होने के बावजूद सुत्रो की माने तो हर वार्ड मे लगभग पांच रोज मे एक बार पानी मिल रहा है नया बाजार मे स्थित महाराष्ट्र बैंक के सामने ट्यूबवेल मे पानी होने के बावजूद जो कि नर्सिंग मोहल्ला नया बाजार व अन्य मोहल्ले के लोग पानी पीते है लगभग छह महीने से मोटर होने के बावजूद बंद पडा है नया बाजार पुरानी पंचायत के सामने गंदगी फैली है वही नया बाजार मे वार्ड नंबर छ: मे गटरे गंदगी सै भरी है ।
सरदारपुर विधानसभा के विधायक प्रताप ग्रेवाल भूमि पूजन तो खूब करते हैं पर कार्य प्रारंभ नहीं होते ग्रामीण जनता में आक्रोश हैं वही केंद्र शासन की करोडो रुपये की योजना पर बट्टा लगा रहे है
दसई क्षेत्र में क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल आए दिन जनता को भ्रमित करने के लिए खोखले भूमि पूजन पर ग्रामीणों ने उठाये सवाल ग्रामीणों का कहना है कि विधायक महोदय सिर्फ भूमि पूजन ही करते रहेंगे या हमारी गली के रोड या हमारी गली की नाली बनेगी 6 साल पूर्व हमारी गली रेण मोहल्ला में क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल के द्वारा भूमि पूजन किया गया था लेकिन आज तक हमारी गली में रोड निर्माण नहीं हुआ है जिससे हमें बारिश में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। साथ ही विगत दिनों पूर्व विधायक प्रताप ग्रेवाल के द्वारा बस स्टैंड पर नाली निर्माण का भूमि पूजन भी किया गया था जिस पर अभी तक कोई कार्य चालू नहीं हुआ है जिससे आए दिन छोटी मोटी घटनाएं होती रहती है साथ ही क्षेत्र के कई भूमि पूजन पर कार्य अभी भी बाकी है।
प्रधान संपादक
नयन लववंशी
6261746002