वर्ष 2022 की टप्पा तहसील दसाई की पत्रकार कार्यकारिणी घोषित…

0

टप्पा तहसील दसाई के युवा प्रेस क्लब की वर्ष 2022 की कार्यकारिणी मकर संक्रांति मिलन पर घोषित की गई जिसमें समस्त टप्पा तहसील क्षेत्र के युवा पत्रकारों में सर्वसम्मति से टप्पा दसाई के युवा प्रेस क्लब अध्यक्ष मनीष चौधरी , उपाध्यक्ष प्रतिक सिंह राठौर एवं पवन पाटीदार नियुक्त किए गए युवा प्रेस क्लब में सचिव के पद पर सरदार पाटीदार एवं कोषाध्यक्ष के पद पर भगवती दास वैष्णव व सह सचिव के पद पर महेश पाटीदार को नियुक्त किया गया टप्पा दसाई के युवा प्रेस क्लब संरक्षक पंकज प्रजापत द्वारा टप्पा दसाई के वरिष्ठ पत्रकारों के मार्गदर्शन में गठित टप्पा दसाई के युवा प्रेस क्लब की कार्यकारिणी की इस घोषणा पर टप्पा तहसील के दसाई के वरिष्ठ पत्रकारों ने कार्यकारिणी के सफल 1 वर्ष पूर्ण होने पर बधाई दी एवं युवा प्रेस क्लब टप्पा तहसील दसाई के साथ हमेशा तैयार रहने का विश्वास दिलाया एवं हमेशा संगठन के साथ खड़े रहने की बात कही उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी दशरथ पाटीदार ने दी….

Leave A Reply

Your email address will not be published.