लोहारी गणेश स्थापना विवाद को लेकर आरोप प्रत्यारोप का दोर जारी, आदिवासी समाज के ज्ञापन के बाद अन्य समाज ने मंदिर मे प्रवेश के फोटो के ज्ञापन सौंपा।
नयन लववंशी
प्रधान संपादक
6261746002
एमपी धार -मध्यप्रदेश के तिरला थाना अंतर्गत ग्राम लोहारी खुर्द में आदिवासी व अन्य समुदाय मे विवाद को लेकर पिछले कई दिनों से विवाद आये दिन बढ़ता ही जा रहा है शुक्रवार को क्षेत्र के आदिवासी लोग समाज के लोगों ने गणेश इसकी स्थापना नहीं करने को अन्य वर्ग पर आरोप लगाया था कि हमे परेशान किया जा रहा है इस विवाद को लेकर धार कलेक्टर को ज्ञापन भी दिया गया था, वहीं शनिवार को लोहारी खुर्द के अन्य वर्ग के लोग धार पहुंचे एसडीएम श्रृंगार श्रीवास्तव को ग्रामीणों ने आवेदन के मंदिर मे आदिवासी कै लोगो के प्रवेश के फोटो भी सौंपे, सभी आरोपो का खंडन करते हुए बताया गया कि गांव में कोई ऐसा जातिगत भेदभाव नहीं है मंदिर में किसी को भी आने जाने से नहीं रोका जा रहा है हमारे पास हमारे पास उनके पूजा करते हुए वह प्रवेश मंदिर में करते हुए फोटो मौजूद हैं कुछ लोग राजनीतिक षड्यंत्र के तहत हमें उच्च वर्ग को वाह हिंदू समाज को बदनाम किया जा रहा है जिससे जातिगत वैमनस्यता बढ़ रही हैं,यह समाज को दिमक की तरह खोखला कर रही है जहां पर वर्षों से सामान्य वर्ग गणेश स्थापना करते रहे हैं उसी स्थान पर बहकावे मे आकर कुछ लोग प्रतिमा स्थापित करने के लिए अडे हुए हैं उसी पास दूसरी जगह खाली पडी है उस जगह नही कर रहे है इस तरह आरोप से हमारी सामाजिक ख्याति को बदनाम किया जा रहा है साथ ही हम सब भाई चारे से साथ रहना चाहते है ।