लेडगांव मैं नववर्ष के उपलक्ष्य में एक श्याम खाटू वाले के नाम संकीर्तन आज, खाटू श्याम के भजन से झूमेगा सारा नगर भक्ति में होगा नगर…..

0

 सरदारपुर के  समीपदस्थ ग्राम लेडगांव में नववर्ष के उपलक्ष्य में एक श्याम खाटू वाले के नाम संकीर्तन का आयोजन रखा गया है लेडगांव बस स्टैंड पर नववर्ष के उपलक्ष्य में  श्रीखाटू श्याम का भव्य दरबार रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजाया जाएगा बाबा का अलौकिक सिंगार कर अखंड ज्योत प्रज्वलित की जावेगी इसके बाद श्री खाटू श्याम बाबा  का सकीर्तन भजन का शुभारंभ होगा कीर्तन में भजन गायक जीतू धोरा रतलाम, धार की सुप्रसिद्ध भजन गायिका रितिका ईगले , मंदसौर क्षेत्र की उभरती सुप्रसिद्ध भजन गायिका अधिष्टा भटनागर अनुष्का भटनागर  अपनी सुरीली मधुर आवाज एक से एक मनमोहक भजनों की प्रस्तुति देगी ग्राम लेडगांव में आज ऐतिहासिक श्री खाटू श्याम कीर्तन होने जा रहा है इस अवसर पर बाबा का भव्य दरबार सजा कर अलौकिक श्रृंगार किया जाएगा छप्पन भोग ,अखंड ज्योत ,इंद्र वर्षा ,पुष्प वर्षा, की जावेगी और पत्रकार साथी महेश पाटीदार दशरथ पाटीदार  ने बताया की ग्राम लेडगांव   मैं इस आयोजन को लेकर लेडगांव के सभी ग्रामवासी एवं श्याम प्रेमी में काफी उत्साह उमंग के साथ  कार्यक्रम कीपूरी तैयारी कर ली गई है खाटू श्याम के कीर्तन  को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा जा रहा है,

प्रतीक सिंह राठौर

7047718143

Leave A Reply

Your email address will not be published.