एमपी धार-मध्यप्रदेश सरदारपुर तहसील के ग्राम पंचायत लेड गांव के समीप बांग्ला पर जब दो गौ माताओं के शव संदिग्ध अवस्था मे देखे तो ग्रामीणों में हड़कंप व हर तरफ अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों गायों को देखकर हैरान हो गए आखिर कौन थे? वह लोग जो गाय माताओं को फेंक कर चले गए ग्रामीणों द्वारा दसई पुलिस चौकी पर सुचित करने पर दसई से पुलिस जवान मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाया सूत्रों के हवाले से खबर है,कि रात्रि में गो तस्करी इस क्षेत्र से गोतस्कर पिकअप मे ठुस ठुस कर भरकर ले जाते है ऐसा कुकृत्य वही लोग कर सकते है देखने पर ऐसा लगा जैसे गौ माता का गला दबकर या मुँह दबने से हुई हो,ऐसा लगता है कि गायो को अधिक मात्रा मे भरने से दबकर मर गई हो ओर फेंक गए हो, वही गाय पहचान छिपाने के लिए कान काट कर भी ले गए, जिससे कि गौ माता के कान पर एक गौ माता का पहचान कार्ड लगा रखा है ,इसी बात को लेकर आसपास ग्रामीण क्षेत्र मे आक्रोश का माहौल है ग्राम पंचायत लेड गांव द्वारा गौ माताओं को खुदाई कर दफना दिया गया। पुलिस प्रशासन को चाहिए कि क्षेत्र मे सक्रिय गोतस्कर पर नजर रखकर से गुजरने वाले ओवर लोडिंग पिकअप वाहन की चैकिंग कर इस तरह की ओवरलोड पिकअप में भरे पशुओं की जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई करें, ताकि भविष्य में इस तरह की घटना को अपराधी अनजान ना दे ग्राम पंचायत लेडगांव एवं आसपास क्षेत्र में इस तरह की पहली घटना हुई है जांच का विषय है ।
नयन लववंशी
प्रधान संपादक
6261746002