राजगढ़: प्राइवेट स्कूल के प्रधानाध्यापक तोमर ने बच्चों को बेरहमी से लाठी से मारा…

0

धार जिले के सरदारपुर तहसील स्थित राजगढ़ भानगढ़ रोड पर संचालित न्यू टैलेंट हाई सेकेंडरी पब्लिक स्कूल के प्रधान संपादक द्वारा स्कूली अध्ययनरत बच्चों के साथ में बेरहमी से मारपीट कर घायल कर दिया जिससे स्कूली छात्रों को गंभीर चोट के रूप में निशान शरीर पर हो गए प्रधान अध्यापक तोमर के द्वारा नाबालिक बच्चों के साथ इस तरह की बर्बरता व हिंसक रूप से प्रताड़ित किया जाना कहीं ना कहीं रसूखदार व दो कौड़ी के नेताओं के दम पर रंगदारी करना बताता है
यह मामला-
कोविड-19 के चलते प्राइवेट स्कूलों के संचालन की संपूर्ण व्यवस्था व मध्य प्रदेश शासन के आदेशों के आधार पर संचालन किया जाना है वही न्यू टैलेंट पब्लिक स्कूल राजगढ़ के प्रधानाध्यापक द्वारा दिनांक 11 अक्टूबर 2021 को मिनिस्ट्री इलेक्शन करवाया गया।

घटना विस्तृत से-

न्यू टैलेंट पब्लिक स्कूल मैं दिनांक 11 अक्टूबर 2021 को हुआ चुनाव के पश्चात अध्ययनरत छात्रों द्वारा एक दूसरे को बधाई संदेश प्रेषित किए गए सब दिनांक 12 अक्टूबर 2021 को दोपहर लगभग 2:30 बजे के आसपास मोबाइल पर स्टेटस कमेंट को लेकर प्रधानाध्यापक तोमर द्वारा 12वीं कक्षा में अध्ययनरत बच्चों को अपने बैठक कक्ष में बुलाकर बर्बरता व हिंसक रूप से लाठी चार्ज कर 3 स्कूली बच्चों को घायल कर दिया जिसकी सूचना फरियादी निमिष पिता सत्यनारायण व्यास जाति ब्राह्मण उम्र 17 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 11 सर्किट हाउस रोड सरदारपुर में हमरा प्रिंस पिता सचिन बैरागी वार्ड क्रमांक 13 अमला लाइन एवं मोहित मोहित पिता फिरोज कुरेशी वार्ड क्रमांक 6 सरदारपुर दोबारा हाजिर थाना होकर प्रधानाध्यापक द्वारा की गई मारपीट संबंधी सूचना दी जिस पर से पुलिस थाना राजगढ़ द्वारा वैधानिक कार्यवाही कर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर तीनों बच्चों का मेडिकल करवाया रिपोर्ट में बताया कि आज सुबह 10:00 बजे हम तीनों स्कूल न्यू टैलेंट पब्लिक हायर सेकेंडरी राजगढ़ के लिए आए थे हम तीनों कक्षा बारहवीं कॉमर्स स्कूल में पढ़ते हैं कल दिनांक 11:10 2021 को हमारी स्कूल में मिनिस्ट्री इलेक्शन हुआ था जो मैंने मेरे मोबाइल स्टेटस पर कमेंट किया था जिसमें किसी का नाम नहीं था इसी बात को लेकर मंगलवार तड़के करीबन 2:30 बजे हमारे प्रधानाध्यापक विजय तोमर नाम तीनों को बुलाया और बोला कि तुमने कमेंट क्यों किया तो हमने बोला कि व्यक्ति या किसी नाम से नहीं किया है तो प्रधानाध्यापक विजय कुमार ने मुझ फरियादी को मुझे बाएं हाथ की कलाई में वह दूसरी लात मारी जो बाएं पैर की जांघ में लगी फिर मुझे गले में पकड़ कर नीचे गिरा दिया फिर मेरा दोस्त मोहित को भी दोनों हाथों से गला पकड़ कर वेलिवेशन पर धक्का मारा और पूछा कि और कौन था तो मैंने बोला कि प्रिंस बैरागी भी था तो प्रिंस को भी लाठी से बाएं हाथ के बाजू में लाठी मारी फिर बोला कि तुमने घर पर जाकर बताओ तो मैं तुमको स्कूल से निकाल दूंगा कर कर धमकी दी कटरा स्कूल के अध्यापक दिनेश राठौर वह विशाल भामरे ने देखी वह सुनी है। पीड़ित बच्चों के द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाने के बाद पुलिस उक्त मामले में विवेचना प्रारंभ कर दी। वही पीड़ित एवं घायल बच्चों का मेडिकल करवाया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.