मात्र दस दिन से सात लंबित मामलों में गुमशुदा बालिकाओं की खोजबीन की गई है,चार बालिकाएं अमझेरा थाना, दो बालिकाएं थाना राजगढ से एवं एक बालिका थाना सरदारपुर से एसडीओपी आशुतोष पटेल के नेतृत्व मे आपने परिजन को सुपुर्द की गई है।
मध्यप्रदेश के धार जिले के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार इंद्रजीत बाकलवार के निर्देशन पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सरदारपुर आशुतोष पटेल के नेतृत्व में अनुभाग सरदारपुर में लगातार गुमशुदा बालक बालिकाओं की खोजबीन के विशेष प्रयास किया जा रहे हैं।
इसी क्रम में पिछले 10 दिवस में दिनाँक 21 मई से 30 मई तक अनुभाग के 7 लंबित मामलों में गुम बालिकाओं की दस्तयाबी की गई है। कुल 4 बालिकाएं थाना अमझेरा से, 2 बालिकाएं थाना राजगढ से एवं 1 बालिका थाना सरदारपुर से अपने परिजन को सुपुर्द गई है।
गुम बालिकाओं की खोजबीन में उपनिरीक्षक राजशेखर वर्मा, उप निरीक्षक जयपाल बिल्लोरे, उप निरीक्षक रानी राठौर, उनि आर.सी डामोर,सहायक उप निरीक्षक सुनील राजपूत, स.उप निरीक्षक नरेश कोठे की सराहनीय भूमिका रही।
प्रधान संपादक
नयन लववंशी
6261746002