भोज शाला मे स्थापित अखण्ड ज्योति मन्दिर पर मनाया शौर्य दिवस, हुई महाआरती।
एमपी धार–भोज शाला एवं माँ वाग्देवी की मुक्ति और उसके गौरव की पुनर्स्थापना हेतु दृढ़ संकल्पित महाराजा भोज स्मृति वसन्तोत्सव समिति धार द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 6 दिसंबर को हिन्दुजनों के माथे पर लगे कलंक बाबरी ढांचे को मिटाने की खुशी में अखण्ड संकल्प ज्योति मन्दिर पर प्रभु श्री राम की महाआरती का आयोजन कर शौर्य दिवस पर्व मनाया गया।शौर्य दिवस में बड़ी संख्या में धार नगर के जाग्रत हिन्दू सम्मिलित हुए।
सर्वप्रथम प्रभु श्रीराम जी की पूजा अर्चना वरिष्ठ जनों द्वारा की गई,पूजा अर्चना के पश्चात समिति के पदाधिकारियों एवं सम्मिलित हिन्दू जनों ने भगवान श्री राम की महाआरती की।
शौर्य दिवस हेतु प्रमुख रूप से समिति के संरक्षक कृष्णा जी नागर,अध्यक्ष राजेश शुक्ला,महामंत्री हेमन्त दौराया, पप्पू डामोर,जगदीश जी राठौड़, शुभम पटेल,अभिषेक चतुर्वेदी, बडू भाबर,दिनेश पटेल,सतीश सोनी,बैरागी जी ,चुन्नू जायसवाल,सुधीर वाजपेयी, पवन चौहान,बंटी राठौड़,नीलेश परमार ,सुमित चौधरी ,चन्दा भाबर,उषा उपस्थित रहे।शौर्य दिवस के पूरे कार्यक्रम हेतु धर्म जागरण विभाग के विभाग संयोजक गोपाल जी शर्मा का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ
बडू जी भाबर ओर चर्चिल जी चौधरी ने सपत्नीक उपस्थित होकर प्रभु श्री राम जी की आरती सम्पन्न की।
आरती के पश्चात समिति के महामंत्री हेमन्त दौराया द्वारा शौर्य दिवस पर्व पर उपस्थित समस्त हिन्दुजनों को सम्बोधित कर बताया कि 29 वर्ष पहले संगठित हिन्दू शक्ति ने ,हिन्दू समाज पर 485 वर्षो से लगे कलंक को किस प्रकार मिटाया था,बलिदानी हिन्दू बन्धुओं को याद करते हुये बताया कि संगठित हिन्दुजनों ने न केवल हिन्दू समाज पर लगे बाबरी नुमा कलंक को ही नही मिटाया वरन भारत से हिन्दू विरोधी राजनीति, हिन्दू विरोधी षडयंत्र, जातिवाद,अलगाववाद और राष्ट्र विरोधी ताकतों भी मिटाया गया है।
सभी हिन्दूजनों की संगठित शक्ति के बल पर ही भविष्य में काशी,मथुरा और धार की भोजशाला की मुक्ति भी शीघ्र होगी।हिंदुओं का गौरव पुनः
प्रतिस्थापित होगा । 6 दिसंबर 1992 के गौरवशाली दिन को विश्व गुरु भारत के पुनर्निर्माण में सबसे महत्वपूर्ण और निर्णायक दिवस के रूप में युगों तक याद किया जावेगा।
कार्यक्रम के अंत मे सभी हिन्दुजनों को मिठाई वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
उक्त जानकारी समिति के मंत्री सुमित चौधरी ने दी।
नयन लववंशी
प्रधान संपादक
6261746002