मध्यप्रदेश के सरदारपुर तहसील के ग्राम दसई में आसपास क्षेत्रों में सोयाबीन कटाई के बाद मजदूरो द्वारा सोयाबीन बीनने का कार्य किया जाता हैं जो किसानो के बिना अनुमति के होता हैं । ऐसे में कई बार घटना हो जाती हैं इस कारण सोयाबीन बीनने वाले लोगो पर अकुंश लगाना अतिआवश्यक हैं ताकि किसी भी प्रकार की घटना नही घटे ।साथ ही सुबह किसान के पहले ये लोग खेत पर पहुॅचकर चोरी की घटना करते हैं इसलिये किसानो के खेत पर पहूॅचने पर ही मजदूर खेत पर कार्य करे । किसानो द्वारा यह मांग कि जा रही हैं कि फसल कटाई तक चोकी प्रभारी, पटवारी, चोकीदार सहित अनेक लोग खेत के आसपास भ्रमण ताकि ऐसे लोगो के खिलाफ उचित कार्यवाही करे ।
दसाई सहित आसपास क्षेत्र में चोकी के माध्यम से सूचना कि जावे कि किसानो की अनुमति के बिना खेत में प्रवेश नही करे वही आपातकालीन सम्पर्क के लिये नम्बर जारी करे ताकि किसान विवाद या अन्य स्थिति में समय पर चौकी पर सूचना दे सके साथ ही भेड,बकरी बिना अनुमति के खेतो में प्रवेश नही करे । ज्ञापन में किसानो द्वारा अन्य कई मांगे रखी गई जिसका वाचन भारतीय किसान संघ मिडिया प्रभारी संतोश चोधरी ने किया ।
नयन लववंशी
प्रधान संपादक
6261746002