भाजपा ने बाल स्वयंसेवकों के पथ संचलन का स्वागत कर भारत माता की जयघोष के साथ बाल स्वयंसेवकों का उत्साह बढ़ाया।
एमपी धार-भारतीय जनता पार्टी धार नगर द्वारा नगर में बाल स्वयंसेवकों के पथ संचलन का स्वागत स्थानीय मोहन टॉकीज चौराहा पर भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव यादव के नेतृत्व में किया गया, इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने “कौन चले भई कौन चले भारत मां के लाल चले” भारत माता की जय, वंदे मातरम् के उद्घोष के साथ बाल स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया । इस दौरान जिलाध्यक्ष राजीव यादव, जिला उपाध्यक्ष डॉ शरद विजयवर्गीय, कन्हैयालाल यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष विपिन राठौर, अजा मोर्चा जिलाध्यक्ष पूनमचंद फकीरा,नगर महामंत्री राजेश डाबी, संजय शर्मा, डॉ कमल जैन, मुन्नालाल राठौर, राजेश हरोड, विवेक गौड़, राजीव जोशी, सोनिया राठौर ,अंकित जैन, राजेंद्र राठौर , गौरव जाट , उमेश हांडीवाला, निलेश पाटीदार , कपिल चौधरी भय्यूराम, प्रद्युम्न पाठक, कुंदन भूरिया, नितिन चौहान आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। उक्त जानकारी संजय शर्मा ने दी।
नयन लववंशी
प्रधान संपादक
6261746002