बिहार राज्य से हत्या के इनामी आरोपी दीपक यादव खुखार अपराधी को गिरफ्तार करने विशेष रुप से राणापुर थाने के एसआई लाखन सिंह भाटी की टीम की सूझबूझ से सफलता मिली ।
मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के राणापुर थाना पुलिस ने जो कि दिपक पिता परशुराम यादव हत्या का आरोपी कई दिनो से फरार था ओर पुलिस ने उसके उपर 5000हजार का इनाम भी रखा था उसके अपराध क्रंमाक 523/2022 धारा 302.34 भा.द.वि. है। उक्त आरोपी को जल्द से जल्द पुलिस गिरफ्त में लेने हेतु पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री अगम जैन द्वारा थाना प्रभारी राणापुर को निर्देशित किया गया। साथ ही आरोपी दीपक की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा 5000/- रुपये का ईनाम घोषित किया गया था।
उक्त निर्देश के तारत्मय मे थाना राणापुर से कार्य.सउनि. लाखन सिह भाटी के नेतृत्व मे कार्य.प्र.आर. 358 भुरसिह व आर. 597 नानुराम को बिहार राज्य के ग्राम सिकरिया लालजी टोला जिला सिवान भेजा गया। जहां से आरोपी दिपक पिता परशुराम यादव उम्र 25 वर्ष को टीम के द्वारा कडी मशक्त के बाद गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी दिपक यादव को माननीय प्रथम श्रेणी न्यायालय झाबुआ के न्यायालय मे पेश किया गया। जहां से आरोपी दिपक पिता परशुराम यादव को जिला जेल झाबुआ भेज दिया गया। आरोपी दिपक पिता परशुराम यादव उम्र 25 वर्ष ग्राम सिकरिया लालजी टोला जिला सिवान की गिरफ्तारी मे मुख्य रूप से कार्य.सउनि. लाखन सिह भाटी के निर्देशन कार्य करते हुए विशेष कर कार्य.प्र.आर. 358 भुरसिह व आर. 597 नानुराम का सराहनीय योगदान रहा ।
नयन लववंशी
प्रधान संपादक
6261746002